वर्ल्ड कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में रविवार को ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप (1992-2015) में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से एक ही पाकिस्तान ने जीता है.
Oh, hey @HomeOfCricket 👋 #PAKvSA | #CWC19 pic.twitter.com/t62TWgRViC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक एक-दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है. इन दोनों टीमों में एक बात हालांकि आम रही है और वो चिंता का विषय भी है. दोनों टीमों की बल्लेबाजी कमजोर है और इसी कारण टीम में संतुलन नहीं बन पा रहा है. गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है, लेकिन कई मौकों पर वह भी निराशा देकर गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका को देखें, तो उसकी बल्लेबाजी अब तक क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतक जरूर बनाया था, लेकिन सवाल यह है कि क्या अमला अपने फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं.
गेंदबाजी में लुंगी नगिदी की वापसी से दक्षिण अफ्रीका को मजबूती मिली है. नगिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवरों में अहम विकेट ले रोमांच ला दिया था. वह हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. दक्षिण अफ्रीका को बाकी के मैचों को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि अब हर मैच में जीत ही उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकती है.
And with that thrilling win, New Zealand go atop the #CWC19 standings!#BackTheBlackCaps | #WIvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/evoqMUqVpW
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
वहीं, अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी फील्डिंग उस पर भारी पड़ी है. टीम के फील्डर अहम कैच छोड़ते आए हैं और रन बचाने में भी सफल नहीं हुए हैं. पाकिस्तान ने औसतन 30-40 रन हर मैच में अतिरिक्त दिए हैं और इसकी भरपाई उसके बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं.
इमाम उल हक और फखर जमान को दक्षिण अफ्रीका के नगिदी और कैगिसो रबाडा के सामने अच्छी शुरुआत देनी होगी, तो वहीं मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आजम, सरफराज अहमद को इमरान ताहिर की फिरकी के अलावा क्रिस मॉरिस, आंदिले फेहलुकवायो से निपटना होगा.
Spirits are high in the Pakistan camp ahead of their huge game against South Africa 🕺
Are you expecting them to get their #CWC19 campaign back on track with a win?#PAKvSA pic.twitter.com/qanHDOKIvN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
इन दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है और इस मैच में बारिश के आसार हैं. अब तक हालांकि यहां बारिश नहीं हुई है और इसलिए पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
टीमें -
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, जेपी डुमिनी, आंदिले फेहुलकवायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस.