आईपीएल-12 के 41वें मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
एक ओर चेन्नई की समस्या उसके शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन है, तो सनराइजर्स के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं. उसका मध्यक्रम अमूमन फ्लॉप ही रहा है.
Blue Skies! Yellove seats!
Green grass! 🎵🎶🎶🎵
The #AnbuDen stage set for tonight's #CSKvSRH game! #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/mNy8mK6tSM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2019
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धोनी की धुआंधार पारी सुर्खियों में रही, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों की नाकामी से कप्तान पर बेजा दबाव बना.
पिछले सत्र के हीरो शेन वॉटसन (147 रन) , अंबति रायडू (192 रन) और सुरेश रैना (207 रन) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं. ऐसे में दबाव धोनी पर आ गया है, जो अब तक 314 रन बना चुके हैं. धोनी ने आरीसीबी से हार के बाद कहा था,‘शीर्ष तीन बल्लेबाजों को फिनिशर की भूमिका निभानी होगी.’
अपने मैदान पर लौटी चेन्नई की टीम इस मैच में प्रबल दावेदार है. सनराइजर्स के बेयरस्टो का यह इस सत्र का आखिरी मैच है, जो विश्व कप की तैयारी के लिए स्वदेश लौट रहे हैं.
अब तक धीमी साबित हुई चेपक की पिच की आलोचना करते हुए चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसे शीर्ष बल्लेबाजों की विफलता का एक कारण बताया. उन्होंने कहा,‘चेन्नई की पिच पर फॉर्म हासिल करना मुश्किल है. हमने भी कुछ खराब खेला. ऐसे में धोनी और रायडू पर काफी दबाव आ गया और यह जारी रहने पर हम टूर्नामेंट नहीं जीत सकेंगे.’
दूसरी ओर सनराइजर्स के हौसले कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली जीत के बाद बुलंद है और अंकतालिका में चौथे स्थान पर आने के बाद वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे. चेन्नई फिलहाल दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स (14) समान अंक के साथ बेहतर नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है.