पाकिस्तान सुपर लीग के लिए रविवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में शेन वॉटसन, क्रिस लिन, ड्वेन ब्रावो समेत 501 विदेशी खिलाड़ी और कई बड़े घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं. इन तीनों के अलावा नीलामी में शामिल होने वाले अन्य बड़े नाम हैं- जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, कार्लोस ब्रेथवेट, कॉलिन मुनरे, मिचल जॉनसन, अादिल राशिद, थिसारा परेरा, एंजला मैथ्यूज और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान.
हर टीम ने पहले ही नौ खिलाड़ियों को बनाए रखा है. 16 सदस्यीय टीम को पूरा करने के लिए पीएसएल की नीलमी में हर टीम प्लेटिनम वर्ग से एक, एक डायमंड वर्ग से, गोल्ड वर्ग से एक, दो सिल्वर वर्ग से और दो खिलाड़ी इमर्जिग स्टार पूल से शामिल कर सकती है.
The BIGGEST T20 stars are part of the #HBLPSLDRAFT. Let the show begin as we unveil the Diamond category for season three #AbKhel6Ka pic.twitter.com/pn4c5mLlcc
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) November 10, 2017
अपनी टीम में 20 सदस्यों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंटरी राउंड में टीमें चार खिलाड़ियों का चयन करने में सक्षम होगी.प्लेटिनम वर्ग के खिलाड़ियों का आधार वेतन 140,000 डॉलर, डायमंड वर्ग का 70,000 डॉलर, गोल्ड वर्ग का 50,000, सिल्वर वर्ग का 25,000 और इमर्जिग स्टार वर्ग के खिलाड़ियों को वेतन 10,000 डॉलर होगा। सप्लीमेंटरी खिलाड़ियों को अनुबंध आधारित वेतन नहीं दिया जाएगा.
पीएसएल 2017-18 में छह टीमें मुल्तान सुल्तान्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर क्वाडलेंर्ड्स, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स आमने-सामने होंगी. फरवरी 2018 में पीएसल मुकाबले होंगे.