भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टी20 खराब मौसम के कारण रद्द होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने रविवार को होने वाले पहले वनडे का 6.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है.
यूपीसीए ने ऐसी पॉलिसी ली है जिसमें आतंकवादी हमले समेत तमाम परिस्थितियां शामिल हैं. यदि मैच बारिश समेत किसी आकस्मिक कारण से रद्द होता है तो यूपीसीए को कोई नुकसान नहीं होगा.
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने मैच का बीमा किया है जिसमें आग लगने, प्राकृतिक आपदा या बारिश की दशा में भी मैच रद्द होने पर बीमा कंपनी नुकसान उठायेगी. पहले वनडे के लिये ग्रीनपार्क स्टेडियम के भीतर और बाहर 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे.