भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर मैच फीस के 65 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. इशांत शर्मा को श्रीलंका के साथ पी सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उकसाने का दोषी पाया गया.
मैच फीस के 65 फीसदी का जुर्माना
आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ' इशांत ने जब पहली बार लाहिरू थिरिमान्ने के आउट होने पर उन्हें उकसाया, तो उन पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद जब उन्होंने दिनेश चांडिमल के खिलाफ भी गलत व्यवहार किया, तब उन पर मैच फीस के 50 फीसदी का जुर्माना और लगा दिया गया.'
किया आचार संहिता का उल्लंघन
इशांत ने आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 की धारा 2.1.7 का उल्लंघन किया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने चौथी पारी में 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं.
इनपुट- IANS