scorecardresearch
 

भारत में टॉस जीत कर पहले बैटिंग लेने पर लगातार 6 बार हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारुओं के लिए ये परिस्थिति अनुकूल नहीं लग रही.

Advertisement
X
मैट रेनशॉ
मैट रेनशॉ

इसे अच्छा संयोग कहिए...ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट मैच भी भारत जीत सकता है.  क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारुओं के लिए ये परिस्थिति अनुकूल नहीं लग रही. आइए इस दिलचस्प फैक्ट पर नजर डालते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को कमजोर बनाता है.

Advertisement

कंगारुओं को रास नहीं आती टॉस जीत कर पहले बैटिंग  
पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले खेलने का फैसला किया. यह लगातार सातवां मौका है जब भारत में उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले छह बार टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच गंवाया है. तो अब अनुमान का दौर चल पड़ा है कि क्या यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया हार जाएगा?

भारत में चार साल बाद टेस्ट की पहली गेंद पर लगा चौका
पुणे टेस्ट की पहली गेंद पर मैट रेनशॉ ने चौका लगाया, वह गेंद ईशांत शर्मा ने फेंकी था. दरअसल, चार साल में पहला मौका है, जब किसी मेहमान टीम के खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली गेंद पर चौका लगाया हो. जानिये इससे पहले कब-कब भारत में ऐसा हुआ- (ये आंकड़ा 2001 से अब तक)

Advertisement

-थरंगा पारानाविताना (श्रीलंका), ब्रेबोर्न स्टेडियम- मुंबई में 2009 में

- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), ईडन गार्डन्स- कोलकाता में 20013

- मैट रेनशॉ (ऑस्ट्रेलिया), महाराष्ट्र क्रिकेट एसो. स्टेडियम- पुणे में 2017

पुणे टेस्ट शुरू होते ही भारत ने पाक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisement
Advertisement