scorecardresearch
 

83 Movie: टीम इंडिया के दो कप्तान- एक दिन में और एक रात में... संदीप पाटिल का अलग अंदाज

1983 की विश्व कप टीम में कई ऐसे सितारे रहे, जिनके पीछे कोई न कोई एक मजेदार किस्सा जरूर था. चाहे वो टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव हों या अपने स्वैग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले संदीप पाटिल.

Advertisement
X
Sandeep Patil (Getty)
Sandeep Patil (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संदीप पाटिल थे टीम के रात के कप्तान
  • सभी खिलाड़ियों और चिराग ने बताई अलग चाल

83 Movie:1983 की विश्व कप टीम में कई ऐसे सितारे रहे, जिनके पीछे कोई न कोई एक मजेदार किस्सा जरूर था. चाहे वो टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव हों या अपने स्वैग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले संदीप पाटिल. इस विश्व कप में संदीप पाटिल ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. सेमीफाइनल में खेली गई उनकी धुआंधार पारी टीम इंडिया को फाइनल तक ले गई थी. इसके अलावा फाइनल में भी संदीप ने अहम योगदान किया था. 

Advertisement

बल्लेबाजी के अलावा भी संदीप पाटिल इस विश्व कप में एक और वजह से मशहूर रहे. टीम के सभी साथी उन्हें रात का कप्तान मानते थे. जब खिलाड़ी एक-एक कर अपने किस्से सुनाते हैं तो वो इस बात जिक्र जरूर करते हैं कि कपिल देव दिन के कप्तान थे और मैदान के बाहर संदीप पाटिल कप्तान थे. '83' की स्टारकास्ट और 1983 विश्व विजेता खिलाड़ियों ने 'आज तक' को दिए एक खास इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया. 

यहां तक कि '83' फिल्म में संदीप पाटिल का अभिनय कर रहे उनके बेटे चिराग पाटिल ने भी इस बात का कहा और अपने पिता की चाल की नकल करके बताई. चिराग ने कहा कि जब उनके पिता संदीप क्रिकेट के लिए जाते थे तो अलग तरह से चलते थे. वहीं, मैदान के बाहर वह और ज्यादा स्टाइलिश हो जाते थे. हालांकि संदीप पाटिल इस बात से हमेशा इनकार करते रहे हैं. संदीप ने कहा कि मैदान के बाहर और मैदान पर उनका अंदाज हमेशा एक जैसा होता था. 

Advertisement

उस वक्त संदीप पाटिल अपने खेल के साथ मैदान और मैदान के बाहर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे. क्रिकेट में 'स्वैग' शब्द संदीप के अंदाज के बाद ही इस्तेमाल किया जाता है. '83'  फिल्म के सभी अदाकारों ने इस फिल्म को सफल बनाने में काफी मेहनत की है, कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement