scorecardresearch
 

पहली पारी में फिफ्टी, हनुमा विहारी ने द्रविड़ को दिया क्रेडिट

ओवल टेस्ट में पदार्पण करते हुए हनुमा विहारी ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. 24 साल के हनुमा के बल्ले से उस वक्त यह बेशकीमती पारी निकली, जब टीम इंडिया संकट में थी.

Advertisement
X
हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले काफी बेचैन रहे हनुमा विहारी ने कहा कि राहुल द्रविड़ से फोन पर बात कर उन्हें राहत मिली. जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर भारत को संकट से निकाल सके.

विहारी ने 56 रन बनाए और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ 77 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया ने पहली पारी में 292 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड को तीसरे दिन 154 रनों की बढ़त हासिल थी.

विहारी ने कहा,‘मैंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले उनसे बात की. उन्होंने कुछ मिनट मुझसे बात की, जिससे मेरी बेचैनी मिट गई. वह महान क्रिकेटर हैं और बल्लेबाजी में उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली.’

डेब्यू टेस्ट में हनुमा का कमाल, फिफ्टी जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड

विहारी ने कहा,‘उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास काबिलियत है, मानसिक दृढ़ता है और जज्बा है. सिर्फ मैदान पर जाकर इसका इस्तेमाल करना है. मैं उन्हें इसका श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि भारत-ए के साथ मेरा सफर काफी अहम था. उनकी मदद से मैं बेहतर खिलाड़ी बन सका.’

Advertisement

View this post on Instagram

The Boy has grown..!! Congratulations @viharigh on your TEST debut. Wishing you a long stay at the top!! Stay Blessed!!

A post shared by R Sridhar (@coach_rsridhar) on

विहारी ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलते हुए वह नर्वस थे. उन्होंने कहा ,‘शुरुआत में मुझे दबाव महसूस हुआ, लेकिन एक बार जमने के बाद मैं नर्वस नहीं था. वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और मिलकर 990 विकेट ले चुके हैं. मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहता था. खासकर जब विराट क्रीज पर होते हैं, तो सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करके साझेदारी बनानी होती है.’

उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘दूसरे छोर पर विराट के होने से मेरा काम आसान हो गया. उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली. मैं उन्हें इसका श्रेय देना चाहूंगा.’

Advertisement
Advertisement