टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. ऐसी चर्चा है कि बुमराह खेल पत्रकार और टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. संजना ने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं.
पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं. बुमराह की शादी की चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए छुट्टी मांगी. इसके बाद बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी बुमराह के खेलने की उम्मीद कम है. जब से बुमराह की संजना गणेशन से शादी की खबरों की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हुई तब से फैन्स इस बात की जानकारी लेने में जुट गए कि ये कपल आखिर कब शादी करने जा रहा है और दोनों की रिश्तों की सच्चाई क्या है.
बुमराह और संजना गणेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पिछले साल जनवरी में आयोजित हुए बीसीसीआई के अवॉर्ड्स सेरेमनी का है. वीडियो में संजना जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू ले रही हैं.
इंटरव्यू के कुछ अंश...
संजना गणेशन: अगर बुमराह vs बुमराह की बात करें तो इस वर्चुअल रियलिटी का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
जसप्रीत बुमराह: देखिए मैं काफी शानदार गेंदबाज के खिलाफ खेल रहा था, तो ये थोड़ा मुश्किल रहा. मैं उन्हें क्रेडिट दूंगा, वो बेहतरीन हैं.
संजना गणेशन: क्या आपको अब ये एहसास हुआ है कि आप इंटरनेशनल बल्लेबाजों के दिलों में इतना खौफ कैसे पैदा करते हैं?
जसप्रीत बुमराह: ये थोड़ा अलग तजुर्बा था, नाम एक जैसा था, इस गेम को खेलना मजेदार है.
संजना गणेशन: अगर आप एक और ओवर बुमराह vs बुमराह खेलें तो एक बल्लेबाज के तौर पर आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे?
जसप्रीत बुमराह: नहीं वो काफी शानदार हैं और मैं उन पर हावी नहीं हो पाउंगा?
संजना गणेशन: काफी विनम्र हैं आप, बात करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया
इस अवॉर्ड सेरेमनी में बुमराह को 'पॉली उमरीगर बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड' और साल 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के लिए 'दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड' दिया गया था.