scorecardresearch
 

2 बार शादी करेंगे दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अगले महीने स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के साथ सात फेरे लेंगे. मजेदार बात ये है कि दोनों खिलाड़ी दो बार शादी करेंगे, 18 अगस्त को और फिर 20 अगस्त को.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अगले महीने स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के साथ सात फेरे लेंगे. मजेदार बात ये है कि दोनों खिलाड़ी दो बार शादी करेंगे, 18 अगस्त को और फिर 20 अगस्त को.

Advertisement

दीपिका क्रिस्चियन हैं लिहाजा 18 अगस्त को दोनों क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे जबकि 20 अगस्त को तेलगु नायडू स्टाइल में दोनों सात जनम साथ रहने की कसम लेंगे. दोनों ही शादियां चेन्नई में ही होंगी.

दीपिका के पिता संजीव पल्लिकल ने कहा, 'क्रिस्चियन शादी 18 अगस्त को होगी जबकि हिंदू रीति-रिवाज से शादी तेलगु नायडू स्टाइल में 20 अगस्त को होगी. दोनों फंक्शन चेन्नई में ही होंगे. शादी में बहुत करीबी लोगों को ही बुलाया जाएगा. दोनों परिवार बाकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.'

एक अंग्रेजी अखबार की माने तो दीपिका 18 अगस्त को व्हाइट गाउन जबकि 20 अगस्त को पीली साड़ी में नजर आएंगी. शादी से पहले वो अपने दोस्तों को महंदी की पार्टी भी देंगी. दोनों ने नवंबर 2013 में सगाई की थी.

गौरतलब है कि शादी के समय टीम इंडिया का कई मौजूदा खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर होंगे. टीम इंडिया को 12 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
Advertisement