क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी हुई है. हाल ही में रोहित शर्मा ने वनडे मैच में 264 रन ठोककर एक नया रिकॉर्ड बना डाला. लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे किस्से जिसे देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे. द सत्या शो के रिकॉर्ड ब्रेकिंग क्रिकेट नाम के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया और अब इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
क्रिकेट से जुड़े कई किस्सों को जोड़कर 6 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो बनाया गया है. जिसमें इंजमाम उल हक का मजेदार ढंग से रनआउट होना, शेन वार्न का मैदान पर लड़ाई करना, आशीष नेहरा का एम एस धोनी क गाली देना जैसे कई किस्से दिखाए गए हैं.
इस वीडियो को देखकर 'मां कसम' हंसते हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा. तो देर किस बात की देखिए पूरा वीडियोः