scorecardresearch
 

IPL 2022, RCB New Captain: RCB में कौन हो सकता है अगला कप्तान, इस पूर्व क्रिकेटर ने सुझाया अलग ही नाम

IPL 2022 सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकता है. इससे पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम सबसे ज्यादा तैयारी में जुटी है...

Advertisement
X
Aakash Chopra (Twitter)
Aakash Chopra (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RCB टीम को अपने नए कप्तान की तलाश
  • श्रेयस अय्यर या मैक्सवेल कप्तान हो सकते हैं

IPL Mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकता है. इससे पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम सबसे ज्यादा तैयारी में जुटी है, क्योंकि इस टीम को अपनी नई टीम के साथ नए कप्तान की भी तलाश है.

Advertisement

दरअसल, पिछले ही सीजन में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में आरसीबी की नजर अब नीलामी में श्रेयस अय्यर या डेविड वॉर्नर को खरीदने पर रहेगी, जिन्हें आसानी से टीम की कमान भी सौंप सकते हैं. वहीं, कुछ का मानना है कि आरसीबी रिटेन किए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी कमान सौंप सकती है.

श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए सही नहीं

इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम को कप्तान के लिए नया नाम सुझाया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस अय्यर के बारे में टीम सोच सकती है, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से मेरी पसंद नहीं हैं. क्योंकि वे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट कोहली और मैक्सवेल के होते हुए उनकी टॉप में जगह बनना मुश्किल है. जबकि अय्यर नंबर-4 से नीचे खेलने में कम्फर्टेबल नहीं हैं. ऐसे में आरसीबी को कप्तानी के लिए मैक्सवेल के पास जाना चाहिए.

Advertisement

जेसन होल्डर को कप्तान बनाना चाहिए

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यदि आरसीबी टीम की कप्तानी मैक्सवेल को नहीं मिलती है, तो दूसरा नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर हैं. आरसीबी को नीलामी में होल्डर को खरीदना चाहिए और उन्हें कप्तान बनाना चाहिए. वह आरसीबी टीम के लिए बिल्कुल फिट है, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह बल्लेबाजी में भी बीच में फिट होता है. 

नए कप्तान के लिए बड़ा दांव लगा सकती है आरसीबी

आरसीबी ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. वहीं, कोहली ने टीम का पर्स बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी में से दो करोड़ रुपए भी कम कर दिए हैं. ऐसे में आरसीबी टीम नए कप्तान के लिए बड़ा दांव भी लगा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement