scorecardresearch
 

IND vs SL T20: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे ऋतुराज गायकवाड़? आकाश चोपड़ा ने बताया पहले टी-20 का फॉर्मूला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में होगा. इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है...

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • दोनों टीम के बीच पहला टी20 आज

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार (24 फरवरी) से होने वाला है. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होगा. इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास प्लेइंग-11 में संतुलन बनाना चुनौती हो सकती है.

Advertisement

पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है. इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना फॉर्मूला बताया है. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर ओपनिंग जोड़ी पर दिया है. उनका मानना है कि रोहित को ओपनिंग नहीं आना चाहिए. वह तीन नबंर पर भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

गायकवाड़ और ईशान पर हो ओपनिंग का जिम्मा

ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप देनी चाहिए. इससे लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा और दोनों युवा प्लेयर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. इसके बाद विराट की गैरमौजूदगी में रोहित को नंबर-3 की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. 

इस तरह सजाया जाए मिडिल ऑर्डर

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में रोहित के बाद नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर को आना चाहिए. सूर्यकुमार टीम में नहीं हैं, तो नंबर-5 पर दीपक हुड्डा को रखा जाए. इसके बाद नंबर-6 की जिम्मेदारी बेस्ट फिनिशर बनते जा रहे वेंकटेश अय्यर को सौंपनी चाहिए. उनके बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आना चाहिए. वह इस नंबर पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को और भी ज्यादा मजबूती देते हैं.

Advertisement

इस तरह रहेगी गेंदबाजी लाइनअप

स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए. दोनों की जोड़ी शानदार रहेगी. इसके बाद तेज गेंदबाजी का दारोमदार हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होना चाहिए. 

आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.

टी-20 सीरीज़ के लिए दोनों देश की स्क्वॉड:
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी).

 

Advertisement
Advertisement