scorecardresearch
 

Aakash Chopra Test XI: पूर्व क्रिकेटर ने बनाई साल की बेस्ट टेस्ट-XI, किंग कोहली को रखा बाहर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2021 की अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े सितारे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वैसे चोपड़ा की चुनी गई एकादश में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.

Advertisement
X
Virat Kohli (getty)
Virat Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चोपड़ा की एकादश में चार भारतीय शामिल
  • ... लेकिन विराट कोहली का नाम गायब

Aakash Chopra Test XI: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2021 की अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े सितारे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वैसे चोपड़ा की चुनी गई एकादश में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने इस साल रेड-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को अपनी टीम का नंबर-1 ओपनर चुना है. रोहित ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला विदेशी टेस्ट शतक बनाया था. वह वर्तमान में सबसे लंबे प्रारूप में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

आकाश चोपड़ा ने हिटमैन के जोड़ीदार के रूप में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना है. करुणारत्ने ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. आकाश ने  तीसरे स्थान के लिए जो रूट और चौथे नंबर के लिए केन विलियमसन को चुना है. दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीमों के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं. पांचवें पॉजिशन के लिए आकाश ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम का चयन किया है, वहीं ऋषभ पंत इस टीम में विकेटकीपर के रूप में सेलेक्ट हुए हैं.

Advertisement

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने अपने बॉलिंग डिपार्टमेंट में दो स्पिनर्स एवं तीन तेज गेंदबाजों को चुना है. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन का नाम इन स्पिनर में शामिल है. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में गेंद के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाजों में इंग्लैंड के जिमी एंडरसन, काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड) और शाहीन शाह आफरीदी (पाकिस्तान) को जगह मिली है.

आकाश चोपड़ा की टेस्ट इलेवन (2021): रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद अआलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जिमी एंडरसन, शाहीन शाह आफरीदी.

 

 

Advertisement
Advertisement