scorecardresearch
 

Aakash Chopra India vs Pakistan: 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा, लिखित में दे सकता हूं', आकाश चोपड़ा का दावा

बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी है. इस पर आकाश चोपड़ा ने सख्त लहजे में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लिखकर दे सकता हूं कि पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही पड़ेगा...

Advertisement
X
विराट कोहली और बाबर आजम (Twitter)
विराट कोहली और बाबर आजम (Twitter)

Aakash Chopra India vs Pakistan: अगले साल यानी 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है. इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इन दोनों ही टूर्नामेंट को लेकर घमासान मचा हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

Advertisement

इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया और उसने कहा है कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी, तो वह वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर पाकिस्तानी टीम को नहीं भेजेंगे. पीसीबी ने कहा कि यदि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया, तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से भी हट जाएगा.

आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

पीसीबी के इसी बयान पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार प्लेयर आकाश चोपड़ा ने सख्त लहजे में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लिखकर दे सकता हूं कि पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही पड़ेगा और एशिया कप भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान को आईसीसी और एसीसी से मोटी रकम मिलती है. वह वर्ल्ड कप से हट नहीं सकता.

Advertisement

वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत एसीसी से एक भी रुपया नहीं लेता है. एसीसी से सभी टीमों को जो भी फंड मिलता है, भारत वह लेता ही नहीं है. भारत अब तक एशियन क्रिकेट में बड़े भाई वाला रोल निभाते आ रहे हैं. कहा गया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, तो मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान दौरे पर. एशिया कप भी न्यूट्रल वेन्यू पर हो जाएगा, यह भी आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं. पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप भी खेलने (भारत दौरे पर) आएगा, यह भी लिखित में ले सकते हैं.'

...तो आईसीसी से मिलने वाली मोटी रकम भूलनी पड़ेगी

उन्होंने कहा, 'यह सारी चीजें पक्की हैं, क्योंकि भारत नहीं है, तो एशिया कप हो ही नहीं सकता. बंद कर दीजिए फिर इसे. वर्ल्ड कप के मुकाबले एशिया कप बहुत छोटा है. वर्ल्ड कप अगर आपने छोड़ा, तो आईसीसी से मिलने वाली मोटी रकम भूलनी पड़ेगी. इन बातों को मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं. अगर 2023 का एशिया कप होगा, तो न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, यह मानकर चलिए. अगले साल वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होगा और सभी देश खेलने आएंगे, यह भी मानकर चलिए.'

Advertisement

इसी हफ्ते खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती रही हैं. अब भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच टी20 वर्ल्ड कप के तहत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement