scorecardresearch
 

IND vs AUS: पर्थ में लगी चोट पर फिंच बोले- ऐसा लगा कि मेरी उंगली फट जाएगी

Aaron Finch Ind vs Aus फिंच को बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. हालांकि वह मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं.

Advertisement
X
Aaron Finch (Twitter)
Aaron Finch (Twitter)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा कि भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद उन्हें लगा कि उनकी उंगली फट जाएगी. फिंच को बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. हालांकि, वह मेलबर्न में  होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं. 'क्रिकइंफो' ने फिंच के हवाले से बताया, 'चोट लगने के तुरंत बाद मुझे काफी दर्द हुआ. मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी उंगली फट जाएगी, जो थोड़ा-सा हास्यास्पद भी था. ट्रेनिंग के दौरान स्टार्क की गेंद पर मुझे इसी उंगली में चोट लगी थी और फिर शमी की गेंद पर लगी.'

फिंच ने कहा, 'कुछ वर्षो पहले श्रीलंका में मेरी यह उंगली टूट गई थी. इसलिए या तो मुझे गेंदों को कैच करना होगा या अपने दस्तानों के बजाय बल्ले से खेलना होगा. पर्थ में दूसरी पारी से पहले मैंने ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबजी की और मुझे अच्छा महसूस हो रहा था. कैच करना एक अलग चीज है, मैं ट्रेनिंग के दौरान हमेशा अपनी उंगलियों पर टेप लगाता हूं. लेकिन इस बार थोड़े अधिक पैड लगाए गए हैं. मैं समझता हूं कि मेलबर्न टेस्ट से पहले यह कट जाएगा.' मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है.

Advertisement

उधर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 146 रनों की जीत के बाद ऑप्टस स्टेडियम की पिच को आईसीसी की ‘औसत’ रेटिंग मिलने पर निराशा जताई है. पर्थ में कुछ बल्लेबाजों को खेलते समय गेंद लगी थी, विशेषकर दूसरी पारी में. स्टार्क ने कहा कि यह अच्छा आक्रामक टेस्ट क्रिकेट था और इस तरह की रेटिंग इसे पूरी तरह से बल्लेबाजों का खेल बना देगी. स्टार्क ने बाक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व कहा, ‘क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक है कि पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी गई. मुझे लगता है कि यह गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग थी जो टेस्ट क्रिकेट में आप देखना चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement