scorecardresearch
 

एरोन फिंच का ऑपरेशन, तीन महीने नहीं खेल सकेंगे क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच घुटने की नस में चोट की वजह से आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. वह पिछले हफ्ते अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे.

Advertisement
X
एरोन फिंच
एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच घुटने की नस में चोट की वजह से आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. वह पिछले हफ्ते अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे.

Advertisement

अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में फिंच की चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर ले जाने में मदद की गई थी. इसके बाद उनके बाएं घुटने की नस का ऑपरेशन किया गया जो सफल रहा और उनके 12 हफ्तों तक खेल से दूर रहने की संभावना है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटोरिस ने कहा, ‘आईपीएल में चोटिल हुए एरोन का ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद स्कैन किया गया जिसमें घुटने की नसों में बड़ी चोट की पुष्टि हुई. जिसके बाद एक सर्जन ने ऑपरेशन की सलाह दी.’ उन्होंने बताया कि एरोन का मंगलवार को ऑपरेशन किया गया जो ठीक रहा और उनको 12 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Advertisement