साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन अब वह आईपीएल जैसी लीगों में भी हिस्सा नहीं लेंगे. डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे हैं.
एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेखौफ अंदाज के साथ इस खेल को खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती.'
डिविलियर्स ने लिखा, 'क्रिकेट असाधारण रूप से मेरे प्रति दयालु रहा है. चाहे टाइटंस हो या प्रोटियाज हो या आरसीबी, इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं. इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा. मैं टीममेट, प्रतिद्वंद्वियों, कोच, फिजियो और हरेक सपोर्ट सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एक ही रास्ते पर यात्रा की है.'
डिविलियर्स ने आगे लिखा, 'मुझे दक्षिण अफ्रीका में, भारत में और जहां भी मैंने खेला है, वहां मिले समर्थन से मैं अभिभूत हूं. अंत में मुझे पता है कि मेरे परिवार - मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनियल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता. मैं अपने जीवन के अगले चैप्टर की प्रतीक्षा कर रहा हूं जब मैं उन्हें वास्तव में पहले स्थान पर रख सकूंगा.'
37 साल के एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. एबी ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल-14 के पहले चरण में डिविलियर्स का बल्ला जमकर बोला था. इस दौरान डिविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की बेहतरीन औसत से कुल 207 बनाए. हालांकि, दूसरे चरण में उनका बल्ला खामोश रहा. एबी आईपीएल में आरसीबी के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
... डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर
एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. डिविलियर्स को मौजूदा दौर के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
वहीं एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
टी20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.12 का रहा है. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं और नाबाद 79 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.