ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की फजीहत ने भारतीय प्रशंसकों को बेहद निराश किया है. 'किंग कोहली'और ना ही 'हिटमैन रोहित' ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को झेल पाए. घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 'व्हाइटवॉश' झेलकर ऑस्ट्रेलिया गए भारतीय दिग्गज कुछ बड़ा नहीं कर पाए और फैन्स के निशाने पर आ गए. विराट कोहली ने तो 9 पारियों में एक ही बार तिहरे अंक (100*) का स्कोर बनाया. सबसे बढ़कर इस दौरान वह एक ही तरह से अपना विकेट गंवाते रहे.
कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, जिससे भारत को 5 मैच की इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने इस सीरीज की 9 पारियों में महज 190 रन बनाए. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने की कोशिश में आउट हुए. कोहली को इस खराब दौर से निकालने के लिए उनके दोस्त खुद एबी डिविलियर्स एक बार फिर आगे बढ़ आए हैं.
Edged and caught behind the wicket, all of Virat Kohli's dismissals this series have had a common theme #AUSvIND pic.twitter.com/5mz5SGcAbh
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी है. दरअसल, देखा गया है कि विराट कोहली जब भी फॉर्म की वजह से अलोचानाओं के शिकार हुए हैं, डिविलिर्स ने उनका साथ निभाया है.
डिविलियर्स ने एक्स पर कहा, ‘मेरा मानना है कि हर बार अपने दिमाग को रीसेट करना जरूरी है. मुझे लगता है कि विराट मैदान पर लड़ाई में शामिल हो जाते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यह उनकी कमजोरी भी हो सकती है. इस सीरीज के दौरान हमने देखा कि कुछ खिलाड़ियों के साथ उनकी व्यक्तिगत लड़ाई हुई, दर्शकों ने उन्हें परेशान कर दिया. विराट को लड़ाई पसंद है, लेकिन जब आप अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होते हैं, तो उन चीजों से छुटकारा पाना सबसे अच्छा होता है. एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है. प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो.'
Australia have won the #BGT to book a spot in the #WTCFinal against my Proteas. Hop on to today's #360Live and let's talk about what went wrong for India and what else is on in the world of cricket... https://t.co/OydSB92xZE
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 5, 2025
यह पहला मौका नहीं है, जब डिविलियर्स ने कोहली की फॉर्म वापसी के लिए अपना दिमाग लगाया है. इंग्लैंड के 2021 के भारत दौरे में कोहली का टेस्ट सीरीज में बल्ला नहीं चला था और वह 4 टेस्ट मैचौं की 6 पारियों में 172 रन बना पाए थे. इसके बाद शुरू हुई टी20 सीरीज के पहले ही मैच में वह शून्य (0) पर लौट गए थे. कोहली अपने फॉर्म को लेकर बेहद परेशान थे. उन्होंने फॉर्म वापस पाने के लिए डिविलियर्स से बात की थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में डिविलियर्स से इस बारे में पूछा गया था. तब डिविलियर्स ने बताया था कि उन्होंने कोहली को चार पॉइंट्स पर काम करने के लिए कहा था.
उन्होंने बताया था, 'मैं ये नहीं बताना चाहता. ये शर्मिंदा करने वाली बात है. शायद मैंने चार पॉइंट्स के बारे में कहा. हमने खेल के अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बात की. साथ ही कई तकनीकी मसलों पर भी चर्चा हुई, लेकिन ये सब काफी बुनियादी था.'
Bold Diaries: AB de Villiers interview Part 2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2021
AB de Villiers talks about the message he sent to Virat Kohli during the India England series, the youngsters who have impressed him at RCB, and much more on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/m9XMGpefqg
डिविलियर्स ने कहा था, 'मैंने उन्हें चार पॉइंट्स बताए- गेंद को देखो (see the ball), सिर को सीधा रखो (still head), गेंद को उनके अपने स्पेस में आने दो (allow the ball to come into your space) और खेल को लेकर रवैया (body language and attitude).'
डिविलियर्स की सलाह के बाद ही कोहली ने अगले मैच में नाबाद 73 रन बनाए और भारत को मेहमान टीम के खिलाफ 165 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. उन्होंने 5वें और अंतिम टी20 मैच में 52 गेंदों पर 80 रन बनाकर भारत को सीरीज 3-2 से जीतने में मदद की. इंग्लैंड के उस दौरे की अगली सीरीज (3 वनडे ) में कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार जारी रहा, लेकिन वह फिर से दो बार पचास से अधिक रन बनाने में सफल रहे.
अब टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड का सामना करना है. कोहली के सामने तीन वनडे मैचों (6, 9, 12 फरवरी) की सीरीज हैं. अंग्रेजों के खिलाफ इन मैचों में धमाका कर कोहली के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी का बड़ा मौका है. वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज दुबई में 20 फरवरी को करेगा, जब उसके सामने बांग्लादेश की टीम होगी.