दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरी बार देश का क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के सालाना अवार्ड फंक्शन में डिविलियर्स ने कुल पांच अवार्ड अपनी झोली में डाले.
उन्होंने कुल 9 में से पांच पुरस्कार अपने नाम किए. उन्हें साल का बेस्ट वनडे बल्लेबाज, क्रिकेटरों की नजर में साल का बेस्ट क्रिकेटर , दक्षिण अफ्रीकी फैन्स की नजर में साल का बेस्ट क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2014 में सबसे तेज वनडे सेंचुरी लगाने के लिए 'सो गुड' अवार्ड भी दिया गया.
डिविलियर्स से पहले मखाया एनटिनी (2005 और 2006), जाक कैलिस (2004 और 2011) और हाशिम अमला (2010 और 2013) दो बार बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं. इनके अलावा शॉन पोलाक (2007), डेल स्टेन (2008), ग्रीम स्मिथ (2009) और वेर्नोन फिलैंडर (2012) यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
साल के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हाशिम अमला को मिला. वहीं बेस्ट टी-20 क्रिकेटर का पुरस्कार मोर्न वान विक को मिला जबकि डेल स्टेन को बेस्ट बॉल और रिली रोसू को बेस्ट न्यूकमर क्रिकेटर का अवार्ड मिला. शबनम इस्माइल ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीता.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया-
Castle Lager Test Cricketer of the Year is Hashim Amla @amlahash #CSAawards15 pic.twitter.com/NTR5TFDKOa
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 3, 2015
Ram Delivery of the Year winner is @DaleSteyn62 in the 3rd Test against West Indies in Cape Town #CSAawards15 pic.twitter.com/OHRjKfCLmg
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 3, 2015
The KFC So Good Award goes to @ABdeVilliers17 for outstanding Fastest 100 vs West Indies at Wanderers. #CSAawards15 pic.twitter.com/P3dJ24gheF
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 3, 2015
Momentum Women's Cricketer of the Year is awarded to @shabnim_ismail #CSAawards15 pic.twitter.com/z9DztyoIZS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 3, 2015