scorecardresearch
 

CSA अवार्ड्सः क्रिकेटर ऑफ द ईयर समेत डिविलियर्स को मिले पांच अवार्ड

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरी बार देश का क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के सालाना अवार्ड फंक्शन में डिविलियर्स ने कुल पांच अवार्ड अपनी झोली में डाले.

Advertisement
X
CSA अवार्ड्सः क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए डिविलियर्स
CSA अवार्ड्सः क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरी बार देश का क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के सालाना अवार्ड फंक्शन में डिविलियर्स ने कुल पांच अवार्ड अपनी झोली में डाले.

Advertisement

उन्होंने कुल 9 में से पांच पुरस्कार अपने नाम किए. उन्हें साल का बेस्ट वनडे बल्लेबाज, क्रिकेटरों की नजर में साल का बेस्ट क्रिकेटर , दक्षिण अफ्रीकी फैन्स की नजर में साल का बेस्ट क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2014 में सबसे तेज वनडे सेंचुरी लगाने के लिए 'सो गुड' अवार्ड भी दिया गया.

डिविलियर्स से पहले मखाया एनटिनी (2005 और 2006), जाक कैलिस (2004 और 2011) और हाशिम अमला (2010 और 2013) दो बार बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं. इनके अलावा शॉन पोलाक (2007), डेल स्टेन (2008), ग्रीम स्मिथ (2009) और वेर्नोन फिलैंडर (2012) यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.

साल के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हाशिम अमला को मिला. वहीं बेस्ट टी-20 क्रिकेटर का पुरस्कार मोर्न वान विक को मिला जबकि डेल स्टेन को बेस्ट बॉल और रिली रोसू को बेस्ट न्यूकमर क्रिकेटर का अवार्ड मिला. शबनम इस्माइल ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीता.

Advertisement

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया-




Advertisement
Advertisement