AB De Villiers retirement: दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से पू्र्ण रूप से संन्यास लेने का फैसला लिया है. इसी के साथ बैंगलोर के लिए भी उनके IPL करियर का अंत हो गया है. एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वर्ष 2018 में संन्यास का ऐलान किया था पर वो अलग-अलग देशों की लीग क्रिकेट में भाग ले रहे थे.
उनकी आईपीएल फ्रैंचाइज रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ने डिविलियर्स का फैंस के लिए एक खास संदेश जारी किया है. डिविलियर्स बोले कि वह आधे भारतीय बन चुके हैं.
एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो के जरिए कहा कि ताउम्र वो रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के फैन बने रहेंगे और रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर टीम उनके लिए एक परिवार की तरह है. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस फैसले के बारे में काफी लंबे समय से सोच रहे थे.
एबी डिविलियर्स ने बताया कि वो लंबे समय से आइपीएल में खेलने के बाद आधे भारतीय बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भले ही वो दक्षिण अफ्रीका में रहते हों पर वो अब अपने आप को आधे भारतीय के रूप में भी देखते हैं. एबी डिविलियर्स ने कहा, 'भारत में बिताए गए पल उनके लिए हमेशा खास रहेंगे.
एबी डिविलियर्स भले ही भारतीय टीम के खिलाफ कई बैहतरीन पारियां खेल चुके हों लेकिन आईपीएल में बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने भारत में भी अपने करोड़ों फैंस बनाए हैं. एबी डिविलियर्स के संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली ने भी उन्हें ट्वीट कर एक भावुक विदाई दी है.