महान क्रिकेटरों में शुमार एबी डिविलियर्स के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से क्रिकेट जगत हैरान है और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैदान पर क्रिकेट की तरह आपको मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले. निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.’
Like your on-field game, may you have 360-degree success off the field as well. You will definitely be missed, @ABdeVilliers17. My best wishes to you! pic.twitter.com/LWHJWNXcVG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 23, 2018
वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने डिविलियर्स को उनके चमकदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस करिश्माई खिलाड़ी के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खालीपन आ जाएगा.
सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए बधाई. आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में खालीपन पैदा हो जाएगा, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों में आप लोकप्रिय बने रहोगे.’
Congratulations @ABdeVilliers17 , the most loved cricketer in the world, on a wonderful career. International cricket will be poorer without you, but you will continue to be celebrated by cricket fans around the world pic.twitter.com/uA7CBlYE9F
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2018
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्वीट किया, ‘दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे.’
As the Proteas legend @ABdeVilliers17 calls it a day on his international career, we at BCCI would like to wish him all the very best for his future endeavours #ABRetires pic.twitter.com/3iRCrJjva6
— BCCI (@BCCI) May 23, 2018
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी तेंदुलकर की बात से सहमत थे, उन्होंने कहा , ‘दुनिया के बेहतरीन और विविधतापूर्ण शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ने आज संन्यास ले लिया. वह अभी तक शानदार खेला और विश्व जगत को निश्चित रूप से मैदान पर उसकी कमी खलेगी.’
One of the world's finest and most versatile batsmen, retires today. He's played brilliantly till now and the world will surely miss seeing him on the field. @ABdeVilliers17
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2018
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा , ‘एबी डिविलियर्स को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई. आपने अपनी काबिलियत, उपस्थिति और तौर तरीकों से खेल को समृद्ध किया है और आप उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहोगे. आपको संन्यास के बाद की खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.’
Many congratulations @ABdeVilliers17 on a glorious Cricket career. You enriched the game with your ability, presence and mannerisms and will continue to be a role-model for aspiring cricketers. Wish you a very happy post-retirement life.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 23, 2018
डिविलियर्स के साथी और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने कहा कि वह फैसले से हैरान हैं, लेकिन उन्होंने इस महान बल्लेबाज के योगदान के लिए शुक्रिया कहा. डोनाल्ड ने कहा, ‘एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा करने के फैसले को सुनकर बहुत हैरान हूं. लेकिन यही जिंदगी है और उसे लगता है कि आगे बढ़ने का समय आ गया है. आपके मैच विजेता प्रदर्शन, शानदार कप्तानी और सबसे ज्यादा आपके विन्रम स्वभाव के लिए शुक्रिया महान खिलाड़ी.’
So shocked to here @ABdeVilliers17 has decided to call time on his international career. But that’s just life and he feels it’s time to move on. Thank you great man for your amazing Match winning Performances, Skill Captaincy and most of all your Humility. 👏👏👏
— Allan Donald (@AllanDonald33) May 23, 2018
डिविलियर्स के पूर्व साथी मार्क बाउचर ने कहा, ‘मुझे याद है जब यह युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पहले दिन खेला था. वह अब जिस तरह का व्यक्ति और खिलाड़ी बन गया है, प्रेरणादायी है. आपने जो कुछ देश, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए किया है, उसके लिए शुक्रिया.’
I remember this young guy on his 1st day out for Proteas... What an inspiration, person and player he turned out to be. Thank you for everything you have done and been for your country, teammates and fans @ABdeVilliers17 #legend pic.twitter.com/8gQBDWbAp7
— mark boucher (@markb46) May 23, 2018
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने उन्हें संन्यास के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया , ‘शानदार खिलाड़ियों में से एक. एबी आपको शुभकामनाएं, गजब का खिलाड़ी लेकिन इससे ऊपर शानदार व्यक्ति.’
One of the best! Wish you all the best AB👍 amazing player but above all that great guy... 👍 https://t.co/njEZLnuPit
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) May 23, 2018
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह गहरा झटका है. महान महान खिलाड़ी. मैंने जिन्हें खेलते देखा है, उनमें वह शीर्ष तीन में शामिल है.’
Such a shame for international cricket @ABdeVilliers17 ... But he has been an unbelievable advert to how I would have loved to have played all 3 formats .. GREAT GREAT Player ... Top 3 that I have ever seen .. #AB
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 23, 2018
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘चैंपियन बल्लेबाज. मैंने आपकी बल्लेबाजी का बड़ा लुत्फ उठाया है, विशेषकर तेज गेंदबाजों पर आपके स्वीप शॉट का. हमेशा आपकी अपार प्रतिभा का सम्मान किया है, क्रिकेट के महान खिलाड़ी.’
Champion batsman! I always enjoyed seeing you bat, the innovations that you brought to the game were a joy to watch esp the sweep shot off fast bowlers. Always respected your enormous talent, a true great of cricket. Stay Blessed. https://t.co/topeiKuLif
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) May 23, 2018