scorecardresearch
 

एबी डिविलियर्स की ऑटोबायोग्राफी नवंबर में होगी रिलीज

मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी ऑटोबायोग्राफी AB: The Autobiography लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी ऑटोबायोग्राफी 'AB: The Autobiography' लेकर आ रहे हैं. नवंबर 2015 में यह किताब मार्केट में आएगी. पैन मैकमिलन इसकी पब्लिशर होगी.

Advertisement

बाकी क्रिकेटरों की ऑटोबायोग्राफी की तरह इस किताब में भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. वर्ल्ड सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर रोने लगे थे खुद एबी भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे.

उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के पर्दे के पीछे हुए ड्रामा का भी इस किताब में जिक्र किया गया होगा. 31 वर्षीय डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आए डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में भी शानदार खेल दिखाया.

एबी की ऑटोबायोग्राफी इंग्लिश और अफ्रीकी भाषा में रिलीज की जाएगी. इसे यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में रिलीज किया जाएगा. डिविलियर्स ने कहा, 'पिछले 11 सीजन से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मेरे डेब्यू मैच से लेकर 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ड्रामा तक मैं आपको अपनी पूरी स्टोरी बताऊंगा.'

Advertisement
Advertisement