scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal Abhishek Sharma: मिल गए दूसरे रोहित शर्मा-विराट कोहली? ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ले सकते हैं जगह

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इन दोनों ही धुरंधरों ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में ओपनिंग की थी. आइए जानते हैं अब रोहित और कोहली की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में कौन मोर्चा संभाल सकता है...

Advertisement
X
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जमाया अपना पहला टी20 शतक. (@BCCI)
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जमाया अपना पहला टी20 शतक. (@BCCI)

Yashasvi Jaiswal Abhishek Sharma: भारतीय टीम ने पिछले महीने यानी जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग में भेजा गया था.

Advertisement

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. मगर खिताब जीतने के बाद एक ओर जहां फैन्स जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कोहली और रोहित ने एक के बाद एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को निराश कर दिया.

ओपनिंग के लिए इन 5 खिलाड़ियों की दावेदारी

अगले दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में फैन्स के सामने यह सवाल जरूर होगा कि आखिर रोहित और कोहली की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?

ऐसे में बता दें कि रोहित-कोहली की जगह ओपनिंग में मोर्चा संभालने के लिए कई युवा दावेदार हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे स्टार प्लेयर मौजूद हैं. मगर इनमें भी यशस्वी और अभिषेक का पलड़ा सबसे भारी दिख रहा है.

Advertisement
Virat Kohli and Rohit Sharma T20 World Cup 2024
विराट कोहली और रोहित शर्मा.

अभिषेक ने शतक जमाकर दावेदारी मजबूत की

इसका कारण जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक की वो शतकीय पारी है, जिसने दिग्गजों को भी कायल कर दिया है. अभिषेक अपने डेब्यू टी20 मैच में 4 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके थे. मगर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी.

इस मैच में अभिषेक एक समय 30 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. मगर उन्होंने अगली 16 गेंदों पर 59 रन जड़कर शतक पूरा किया. हालांकि अगली बॉल पर वो विकेट गंवा बैठे. अभिषेक ने लगातार 3 छक्के लगाकर शतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी के दम पर ओपनिंग के लिए ताल ठोक दी. साथ ही यह भी बताया कि वो ओपनिंग में ताबड़तोड़ पारी खेलकर किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को बिखेरने के लिए तैयार हैं.

यशस्वी दूसरे ओपनर हुए तो रनों का अंबार लगना तय

अभिषेक के साथ दूसरे ओपनर यशस्वी होंगे तो फिर मुकाबले में रनों का अंबार लगना तय माना जा सकता है. यशस्वी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. अब वो जिम्बाब्वे दौरे पर तीसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे. 

Advertisement

मगर यशस्वी ने IPL में खुद को साबित किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले यशस्वी ने पिछले यानी 2024 IPL सीजन में 16 मैच खेले थे, जिसमें 31.07 की औसत से ओपनिंग करते हुए 435 रन बनाए. यशस्वी ने इस दौरान 1 शतक और 1 फिफ्टी भी लगाई. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा था.

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं. वो सीरीज के बाकी टी20 मुकाबलों में यशस्वी और अभिषेक को ओपनिंग में आजमा सकते हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभाल सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement