Abu Dhabi T10 League: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबु धाबी टी10 लीग के पांचवें सीजन का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्लेडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 56 रनों से शिकस्त दी. डेक्कन ग्लेडिएटर्स की जीत में कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की अहम भूमिका रही. रसेल ने महज 32 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 159 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आंद्रे रसेल ने 32 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रनों का योगदान दिया.
Congratulations @TeamDGladiators! 👏
— T10 League (@T10League) December 4, 2021
Deserved winners 👊#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/HEXSNuWIcr
वहीं इंग्लिश बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने भी 28 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की बदौलत 59 रनों की नाबाद पारी खेली. 159 रनों की साझेदारी टी10 लीग के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रही.
जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 10 ओवरों में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी. चंद्रपॉल हेमराज ने 20 गेंदों में पांच छक्के एवं दो चौकों की बदौलत 42 रनों की धुआंधार पारी खेली. ग्लेडिएटर्स की ओर से टाइमल मिल्स, वानिंदु हसारंगा और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट हासिल किए.
बांग्ला टाइगर्स के बल्लेबाज हजरातुल्लाह जाजई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जाजई ने 12 मैचों में 50.42 की औसत से 353 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. डेक्कन ग्लैडिएटर्स के वानिंदु हसरंगा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए. इस दौरान हसारंगा का इकोनॉमी रेट 8.47 का रहा, जो टी10 के लिहाज से काफी शानदार कहा जा सकता है. वानिंदु हसारंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.