ACC Asia Cup U-19: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सोमवार को खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को चार विकेट से मात दे दी. भारतीय टीम के लिए ओपनर हरनूर सिंह ने 65 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी.
गौरतलब है कि भारत को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने मात दी थी, जिसके चलते भारत को यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी था. भारतीय टीम ने ग्रुप-बी में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. वहीं पाक अंडर-19 टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीते.
अफगानिस्तान ने बनाए थे 259 रन
दुबई के आईसीसी अकादमी ग्रांउड-2 पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 63 रनों के भीतर अफगान टीम के दो विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद सुलिमान साफी और एजाज अहमद अहमदजई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को चार विकेट पर 259 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.
एजाज अहमद ने 86 और सुलिमान साफी ने 73 रनों की पारी खेली. एजाज ने अपनी 68 गेंदों की पारी में सात छक्के और एक चौका लगाया. वहीं सुलिमान ने अपनी पारी में सात चौके एवं एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से राज बावा, विकी ओस्तवाल, कौशल तांबे और राजवर्धन हेंगरगेकर ने एक-एक सफलता हासिल की.
राज-कौशल ने जीत तक पहुंचाया
जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर्स में 262 रन बनाकर मैच जीत लिया. हरनूर सिंह और अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 65 रन बनाए. वहीं रघुवंशी ने छह चौकों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी और उसने 197 रनों के स्कोर पर छह विकेट खो दिया था.
इसके बाद राज बावा और कौशल तांबे ने 65 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. राज बावा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली. वहीं कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.