scorecardresearch
 

IND vs PAK, U-19 Asia Cup: भारत की मुट्ठी में था मैच, आखिरी 3 ओवर में हो गया खेल, ऐसे जीता PAK

भारतीय अंडर-19 टीम को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दो विकेट से मात दी. सांसों को थाम देने वाले इस मैच में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर दो रनोंं की जरूरत थी और अहमद खान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पाक टीम को जीत दिला दी.

Advertisement
X
India U-19 Team (bcci)
India U-19 Team (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को पाकिस्तान ने दो विकेट से दी मात
  • अब भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से

IND vs PAK, U-19 Asia Cup: भारतीय अंडर-19 टीम को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दो विकेट से मात दी. सांसों को थाम देने वाले इस मैच में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर दो रनोंं की जरूरत थी और अहमद खान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पाक टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 49 ओवर में 237 रनों पर ढेर हो गई थी. आराध्य यादव ने 50, हरनूर सिंह ने 46 और राजवर्धन हेंगरगेकर ने 33 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

जवाब में पाकिस्तान को अंतिम तीन ओवरों में 25 रनों की जरूरत थी और उसके चार विकेट शेष थे. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट चटकाकर मैच जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन अहमद खान की पारी भारतीय टीम पर भारी पड़ गई.

ऐसा रहा आखिरी तीन ओवर्स का रोमांच: 
47.1 ओवर - 2 रन 
47.2 ओवर - 0 रन 
47.3 ओवर - 0 रन 
47.4 ओवर - 4 रन 
47.5 ओवर - एक रन 
47.6 ओवर - विकेट‌ (इरफान खान)

Advertisement

48.1 ओवर - 0 रन 
48.2 ओवर - 4 रन 
48.3 ओवर - 0 रन 
48.4 ओवर - 0 रन 
48.5 ओवर - 0 रन 
48.6 ओवर - 6 रन

49.1 ओवर - विकेट (जीशान जमीर)
49.2 ओवर - 1 रन 
49.3 ओवर - 1 रन 
49.4 ओवर - दो रन 
49.5 ओवर - दो रन 
49.6 ओवर - चार रन

इस हार के बाद भारतीय टीम ग्रुप-ए की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर फिसल गई है. पाकिस्तान की टीम चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है. अब अपने तीसरे लीग मुकाबले में भारत का सामना सोमवार को अफगानिस्तान से होगा.





 

Advertisement
Advertisement