ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट टीम इंडिया के कोच नहीं बनना चाहते लेकिन वह आईपीएल में वापसी करने को तैयार हैं. गिली खुद को भारतीय टीम के साथ पूर्णकालिक कोच के रूप में नहीं देखते. वो आईपीएल से बहुत प्रभावित हैं. 2013 तक बतौर क्रिकेटर वो इससे जुड़े भी रहे. अब गिली इसमें कोई अहम भूमिका चाहते हैं.
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय आईपीएल टी20 लीग का अनुभव बहुत पसंद आया था. इसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग की भूमिका भी निभाई थी.
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘एक टीम को पूरे समय के लिए कोचिंग देना असंभव है. मैं खुद को कोच के रूप में नहीं देखता लेकिन आईपीएल में कोई भूमिका निभा सकता हूं.’
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं खुद को किसी भी तरह की पूर्ण कालिक भूमिका में नहीं देखता और बीसीसीआई के साथ आपको पूर्णकालिक प्रतिबद्धता की जरूरत होगी, जो समझी जा सकती है लेकिन इस समय मैं आईपीएल में मौकों के लिए तैयार हूं. मुझे आईपीएल में अनुभव पसंद आया था.’
गिलक्रिस्ट ने अपनी कप्तानी में 2009 में डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल खिताब दिलवाया था जो टीम अब खत्म हो चुकी है. संन्यास के बाद गिलक्रिस्ट ने कई भूमिकाएं निभाई और अब वह ऑस्ट्रेलिया के भारत में शिक्षा दूत हैं.