scorecardresearch
 

डेब्यू सेंचुरी के साथ एडम वोग्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने वेस्टइंडीज खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वोग्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
एडम वोग्स
एडम वोग्स

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने वेस्टइंडीज खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वोग्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने जिंबाब्वे के डेव हॉटन (35 साल, 117 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

Advertisement

हॉटन ने 1992 में भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. 'Age just a number' कहावत को सही साबित करते हुए वोग्स ने नॉटआउट 130 रन बना लिए हैं. वोग्स की उम्र 35 साल 242 दिन है. इसके अलावा वोग्स पिछले 30 साल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ब्रायस मैक्ग्रेन ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 35 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 7 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसकी ओर से इतने खिलाड़ी 35 वर्ष से ज्यादा की आयु में टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement