scorecardresearch
 

Adam Zampa: पिता बना यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, शेयर की बच्चे की तस्वीर, देखें

लेग-स्पिनर एडम जाम्पा ने पिछले साल शादी रचाई थी. जाम्पा ने हालिया सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.

Advertisement
X
एडम जाम्पा और हैटी
एडम जाम्पा और हैटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जाम्पा पिता बने
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की प्यारी सी तस्वीर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर एडम जाम्पा पिता बन गए हैं. जाम्पा की वाइफ हैटी लेह पामर ने बेटे को जन्म दिया है. एडम जाम्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. जाम्पा ने बच्चे की जन्म के प्रतीक्षा में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया था. 

Advertisement

जाम्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यूजीन', जो शायद उनके बच्चे का नाम होना चाहिए. एडम जाम्पा ने पिछले साल अपनी प्रेमिका हैटी लेह पामर से शादी की थी. जाम्पा अपनी शादी के कारण आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुछ मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे. आईपीएल 2022 की नीलामी में जाम्पा को किसी ने नहीं खरीदा था.adam zampa

जाम्पा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

30 वर्षीय जाम्पा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 103 और टी20 इंटरनेशल में 71 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में जाम्पा का इकोनॉमी रेट 6.79 का रह है और उन्होंने अपनी गेंदों से दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया है. जाम्पा ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टी20 विश्व कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

जाम्पा की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगर को टीम में शामिल किया था. हालांकि, स्वेपसन को तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक भी गेम खेलने को नहीं मिला. वहीं एगर ने तीनों टी20 मैच में अच्छी इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही थी. कप्तान एरॉन फिंच के लिए यह बल्ले से शानदार श्रृंखला थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अब कंगारू टीम 14 जून से श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगा. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होगा.


 

Advertisement
Advertisement