scorecardresearch
 

एडिलेड टेस्टः विराट कोहली और माइकल क्लार्क की सेंचुरी से बना नया रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा है. मैच के पहले दिन डेविड वार्नर ने सेंचुरी जड़ी, दूसरे दिन स्टीवन स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शतक जड़ा और तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सैंकड़ा जड़ डाला.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क और विराट कोहली
माइकल क्लार्क और विराट कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा है. मैच के पहले दिन डेविड वार्नर ने सेंचुरी जड़ी, दूसरे दिन स्टीवन स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शतक जड़ा और तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सैकड़ा जड़ डाला.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत और मेजबान के बीच हुए मैच में दोनों कप्तानों ने एक ही मैच शतक जड़ा हो. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारत और कंगारू टीम के कप्तानों ने एक ही मैच में सेंचुरी ठोकी हो.

वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट इतिहास की करें तो यह तीसरा मौका है जब दोनों कप्तानों ने एक ही टेस्ट में सेंचुरी जड़ी हो. इससे पहले 1986 में बेंगलुरु के चिंदबरम स्टेडियम में कपिल देव (119) और एलन बॉर्डर (106) ने शतक ठोका था. दूसरी बार भी यह कारनामा इसी मैदान पर हुआ. पिछले साल फरवरी में एम एस धोनी (224) और माइकल क्लार्क (130) ने ऐसा किया था.

वहीं अगर सिर्फ भारत की बात करें तो अभी तक ऐसा 12वीं हार हुआ है जब टीम इंडिया और विपक्षी टीम के कप्तान ने एक ही टेस्ट में सैंकड़ा जड़ा हो. वहीं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह 45वां मौका है जब दोनों टीमों के कप्तानों ने एक ही टेस्ट में शतक ठोका.

Advertisement
Advertisement