बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 517 रन पर 7 विकेट पर पारी घोषित की जिसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली की सेंचुरी और तीन बल्लेबाजों की हाफसेंचुरी के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 369 रन बना लिए. विराट का बाउंसर से स्वागत
भारत अभी भी मेजबान टीम से 148 रन पीछे हैं जबकि रोहित शर्मा 33 और रिद्धिमान साहा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां सैंकड़ा जड़ा और कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने.
कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय हजारे ऐसा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का स्कोर 30 रन ही पहुंचा था कि रेयान हैरिस ने शिखर धवन (25) को पवेलियन भेज दिया. धवन ने 24 गेंद पर पांच चौके भी जड़े. इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े.
मुरली विजय ने 7वीं टेस्ट हाफसेंचुरी जड़ी. लेकिन 53 रन के निजी स्कोर पर मिशेल जॉनसन का शिकार बने. भारत का स्कोर 111 रन पर दो विकेट हो गया.
पुजारा ने टेस्ट करियर का छठा पचासा जड़ा और विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. भारत को 192 रन पर पुजारा के रूप में तीसरा झटका लगा. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
चायकाल के तुरंत बाद विराट ने अपना पचासा पूरा किया तो वहीं थोड़ी ही देर में रहाणे ने 61 गेंद पर फिफ्टी ठोक डाली. रहाणे के बल्ले से इस दौरान 10 झन्नाटेदार चौके निकले. रहाणे के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक था. रहाणे 62 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. विराट ने इस दौरान अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया. और इसका जश्न भी मनाया. 2014 में विराट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरी सेंचुरी थी. विराट 115 रन बनाकर जॉनसन की गेंद पर हैरिस को कैच थमा बैठे.
टेस्ट क्रिकेट में विराट का बेस्ट स्कोर 119 रन है और वो इसे पार नहीं कर सके. इसके बाद शर्मा और साहा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन, लियोन ने दो-दो जबकि हैरिस ने एक विकेट झटका.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क (128), डेविड वार्नर (145) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 162) ने शतकीय पारियां खेली थीं.