scorecardresearch
 

एडिलेड टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म. फ्रंट फुट पर ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी कंगारू बल्लेबाजों के नाम रहा. स्टीवन स्मिथ और कप्तान माइकल क्लार्क ने सेंचुरी जड़ी, जबकि मेहमान गेंदबाज को एक ही विकेट नसीब हुआ.

Advertisement
X
क्लार्क और स्मिथ क्रीज पर डटे
क्लार्क और स्मिथ क्रीज पर डटे

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी कंगारू बल्लेबाजों के नाम रहा. स्टीवन स्मिथ और कप्तान माइकल क्लार्क ने सेंचुरी जड़ी, जबकि मेहमान गेंदबाज को एक ही विकेट नसीब हुआ. बुधवार को बारिश ने मैच में कई बार खलल डाला, लेकिन ये दो बल्लेबाज जब जब क्रीज पर लौटे पहले से बेहतर लय में नजर आए. वरुण एरोन की बाउंसर...

Advertisement

मैच का स्कोरकार्ड... दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 517 रन बना लिए हैं. स्टीवन स्मिथ एकबार फिर नाबाद लौटे और 162 रन बनाकर अपने बेस्ट टेस्ट स्कोर से महज 10 रन पीछे हैं. मिशेल बिना खाता खोले हुए दूसरे छोर पर मौजूद हैं. भावुक वार्नर बोले, ह्यूज दूसरे छोर पर मेरे साथ थे

कर्ण शर्मा ने क्लार्क को पवेलियन भेजकर अपना दूसरा टेस्ट विकेट लिया और भारत को सातवीं सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 172 गेंद पर अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा, जबकि 218 गेंद पर 150 रन भी पूरे कर लिए. वहीं पहले दिन 60 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए क्लार्क दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे और बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. क्लार्क ने 127 गेंद पर 15 चौकों की मदद से सेंचुरी ठोकी.

Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रन की तेज साझेदारी भी पूरी हो चुकी है और दोनों ने मिलकर मेजबान टीम का स्कोर 500 के पार भी पहुंचा दिया. क्लार्क सेंचुरी जड़ते ही एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए. ऐसे तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में हाफसेंचुरी से ज्यादा सेंचुरी (कम से कम 25 सेंचुरी) दर्ज हैं.

क्लार्क का यह 28वां शतक था जबकि उन्होंने अभी तक 27 हाफसेंचुरी जड़ी हैं. हेडन के नाम पर 30 सेंचुरी और 29 हाफसेंचुरी हैं इसके अलावा सर डॉन ब्रैडमेन के नाम पर 29 सेंचुरी और 13 हाफसेंचुरी हैं. इन तीनों की बल्लेबाजों का औसत भी टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा है.

मैच के पहले दिन 60 के निजी योग पर पीठ में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होने वाले क्लार्क दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए और अपनी टीम को मजबूती दी. पहले दिन स्टम्प्स तक स्मिथ 72 रनों पर नाबाद लौटे थे. ब्रैड हैडिन का विकेट गिरने के साथ ही दिन के खेल खत्म हुआ था.

भारत की ओर से पहले दिन वरुण एरोन और मोहम्मद शमी ने दो-दो जबकि कर्ण शर्मा, ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया था.

Advertisement
Advertisement