scorecardresearch
 

आदित्य वर्मा ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए श्रीनिवासन पर कार्रवाई की मांग की

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (CAB) के सचिव आदित्य वर्मा ने दिल्ली की अदालत द्वारा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को IPL-2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से मुक्त करने की सराहना की.

Advertisement
X
आदित्य वर्मा (फाइल फोटो)
आदित्य वर्मा (फाइल फोटो)

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (CAB) के सचिव आदित्य वर्मा ने दिल्ली की अदालत द्वारा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को IPL-2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपों से मुक्त करने की सराहना की.

Advertisement

श्रीनिवासन पर हो कार्रवाई
इसके साथ ही आदित्य ने BCCI के पूर्व अध्यक्ष एवं ICC के मौजूदा चेयरमैन एन. श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने श्रीसंत के साथ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजित चंदीला सहित कुल 36 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था.

अंतत: न्याय की जीत हुई
वर्मा ने कहा, 'अंतत: न्याय की जीत हुई. BCCI द्वारा प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ियों को दोषमुक्त कर दिया गया है. अदालत का यह फैसला श्रीनिवासन के मुंह पर तमाचा है, क्योंकि उन्होंने अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन को बचाने के लिए इन खिलाड़ियों को बलि का बकरा बनाने की कोशिश की थी.' वर्मा ने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि BCCI श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई करे और उन्हें ICC चेयरमैन के पद से हटाया जाना सुनिश्चित करे.'

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement