Afghanistan vs England, Champions trophy 2025: तारीख थी 15 अक्टूबर 2023, जगह: दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, मौका था: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला. उस मुकाबले में अफगानिस्तान से अपने से मजबूत कही जा रही है इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हराकर तब वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. यह जीत इस लिहाज से भी अहम थी, क्योंकि उससे पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप हिस्ट्री में महज एक मुकाबला 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था.
दिल्ली के उस वनडे वनडे मुकाबले के बाद ऐसी ही पुनरावृत्ति चैम्पियंस ट्रॉफी में देखने को मिली. जहां इंग्लैंड की टीम को 8 रनों से हराकर अफगानी टीम ने नॉकआउट (बाहर) कर दिया. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हरा दिया. यह हार इंग्लैंड की ODI में लगातार छठी हार रही.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के दो सबसे बड़े हीरो रहे. पहले इब्राहिम जादरान और दूसरे अजमतुल्लाह उमरजई. जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के भी शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.
बाद में गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, जिन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए. अफगानिस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.
Afghanistan take an absolute nail-biter to stay alive in the #ChampionsTrophy 2025 🤯📈#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiozs pic.twitter.com/b3PUb6jfZo
— ICC (@ICC) February 26, 2025
वैसे ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं. जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले दोनों वनडे मैच जीते हैं.
दोनों देशों के बीच सबसे पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में 13 मार्च को हुआ था. तब इंग्लैंड ने सिडनी में हुए उस मुकाबले में अफगानों को 9 विकेट से रौंदा था. इसके बाद 18 जून 2019 को एक बार फिर वर्ल्ड कप में ही दोनों देश फिर से एक-दूसरे के सामने आए. जहां इंग्लैंड ने एक बार अफगानी टीम को 150 रनों से मसल दिया.
यानी एक बात तो साफ है कि ओवरऑल शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से भले ही जीत गई हो, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उसने अंग्रेजों का गुरूर जमींदोज कर दिया है. अफगानिस्तान के हेड कोच और पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने भी मैच के बाद कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराने के बाद कोई भी टीम अफगानिस्तान को "कभी भी" हल्के में नहीं लेगी.
Afghanistan scripted history with a stunning upset win over defending champions England in Delhi in a thrilling #CWC23 clash 🙌#ENGvAFG | 📝: https://t.co/bg3maGwrG6 pic.twitter.com/YJ2Qd4dDN8
— ICC (@ICC) October 15, 2023
दिल्ली में जब आखिरी बार भिड़े अफगानिस्तान-इंग्लैंड
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के उस मुकाबले में इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट दिया था. रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 40.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ही सिमट गई. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मलान ने 32 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बना सका.अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली. नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.