वनडे (ODI) में इंग्लैंड की लगातार छठी हार... सितंबर 2009 के बाद पहली बार उन्होंने इतने मैच हारे हैं. यह शर्मनाक रिकॉर्ड 'क्रिकेट के जनक' इंग्लैंड ने बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान के सामने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बनाया. इसके साथ ही उसका चैम्पियंस ट्रॉफी से बोरिया-बिस्तर बंध गया है. इंग्लैंड की टीम एक समय इस मुकाबले को जीतने के करीब लग रही थी. लेकिन फिर उसे इस मुकाबले में 8 रनों से हार झेलनी पड़ी.
इंग्लैंड की यह हार वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी हार रही है. अंग्रेज टीम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप (15 अक्टूबर 2023) में भी दिल्ली में हुए मुकाबले में अफगानिस्तान से 69 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं. जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है.
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐁𝐄𝐀𝐓 𝐄𝐍𝐆𝐋𝐀𝐍𝐃! 🙌
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
Afghanistan has successfully defended their total and defeated England by 8 runs to register their first-ever victory in the ICC Champions Trophy. 🤩
This marks Afghanistan's second consecutive victory over England in ICC… pic.twitter.com/wHfxnuZiPc
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के दो हीरो रहे. इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई. जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.
बाद में गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, जिन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए. अफगानिस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.
Ladies & Gentlemen, our 𝐏𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 for you! 🙌@IZadran18, the man who scored an astonishing knock of 177 runs off 146 deliveries. 🙌🏅#AfghanAtalan | #ChampionsTrophy | #AFGvENG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/qmHDvlrsdr
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
जादरान ने बनाया ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, यह ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उनकी शानदार पारी ने इंग्लैंड के बेन डकेट के 165 रनों को पीछे छोड़ दिया और टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में यह पारी खेली थी. वैसे जादरान के ये 177 रन अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.
𝐀𝐥𝐥-𝐑𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐏𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐭 𝐢𝐭𝐬 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐛𝐞𝐬𝐭 - 𝟒𝟏 (𝟑𝟏) & 𝟓/𝟓𝟖 🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
It was yet another special all-round performance outing for @AzmatOmarzay, who recorded his maiden five-wicket haul and was a key force to Afghanistan's triumph over England! 🙌… pic.twitter.com/D2XwB3wBMe
ICC वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/58 अजमतुल्लाह उमरजई बनाम इंग्लैंड, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025
4/30 मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, कार्डिफ, वर्ल्ड कप 2019
4/34 फजलहक फारूकी बनाम श्रीलंका, पुणे वर्ल्ड कप 2023
4/34 शापूर जादरान बनाम स्कॉटलैंड ,डुनेडिन वर्ल्ड कप 2015
वनडे में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज द्वारा पांच विकेट
6/43 गुलबदीन नईब बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2019
5/45 हामिद हसन बनाम यूएई, दुबई, 2014
5/58 अजमतुल्लाह उमरजई बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी के खेल में सबसे अधिक कुल स्कोर
707 इंग्लैंड (351/8) बनाम ऑस्ट्रेलिया (356/5), लाहौर 2025
643 भारत (321/6) बनाम श्रीलंका (322/3), द ओवल 2017
642 अफगानिस्तान (325/7) बनाम इंग्लैंड (317), लाहौर 2025
636 भारत (331/7) बनाम साउथ अफ्रीका (305), कार्डिफ 2013
चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत का सबसे नजदीकी अंतर (रनों के हिसाब से)
5 भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन, 2013
8 अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर, 2025
10 भारत बनाम साउथ अफ्रीका कोलंबो आरपीएस, 2002
10 वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई बीएस 2006
10 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड कार्डिफ 2013
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी