scorecardresearch
 

AFG vs ENG CT 2025 Records, stats: अंग्रेजों को अफगान‍िस्तान ने लाहौर में रुलाया, रिकॉर्डबुक तहस-नहस, जादरान- उमरजई ने बनाए ये कीर्तिमान

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अफगान‍िस्तान ने रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हरा दिया. यह हार इंग्लैंड की ODI में लगातार छठी हार रही, वहीं 2009 के बाद ऐसा हुआ है. आइए आपको बताते हैं लाहौर में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 26 फरवरी को क्या रिकॉर्ड बने?

Advertisement
X
Ibrahim Zadran-Azmatullah Omarzai (Getty)
Ibrahim Zadran-Azmatullah Omarzai (Getty)

वनडे (ODI) में इंग्लैंड की लगातार छठी हार... सितंबर 2009 के बाद पहली बार उन्होंने इतने मैच हारे हैं. यह शर्मनाक रिकॉर्ड 'क्रिकेट के जनक' इंग्लैंड ने बुधवार (26 फरवरी) को अफगान‍िस्तान के सामने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बनाया. इसके साथ ही उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से बोर‍िया-बिस्तर बंध गया है. इंग्लैंड की टीम एक समय इस मुकाबले को जीतने के करीब लग रही थी. लेकिन फ‍िर उसे इस मुकाबले में 8 रनों से हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement

इंग्लैंड की यह हार वनडे क्रिकेट में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ लगातार दूसरी हार रही है. अंग्रेज टीम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप (15 अक्टूबर 2023) में भी द‍िल्ली में हुए मुकाबले में अफगान‍िस्तान से 69 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं. जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगान‍िस्तान की जीत के दो हीरो रहे. इब्राह‍िम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई. जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगान‍िस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.

बाद में गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, ज‍िन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए. अफगान‍िस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फ‍िर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. 

Advertisement

जादरान ने बनाया ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर 
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, यह ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उनकी शानदार पारी ने इंग्लैंड के बेन डकेट के 165 रनों को पीछे छोड़ दिया और टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. डकेट ने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ लाहौर में यह पारी खेली थी. वैसे जादरान के ये 177 रन अफगान‍िस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर भी है. 

ICC वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/58 अजमतुल्लाह उमरजई बनाम इंग्लैंड, लाहौर, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025
4/30 मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, कार्डिफ, वर्ल्ड कप 2019
4/34 फजलहक फारूकी बनाम श्रीलंका, पुणे वर्ल्ड कप 2023
4/34 शापूर जादरान बनाम स्कॉटलैंड ,डुनेडिन वर्ल्ड कप 2015

वनडे में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज द्वारा पांच विकेट
6/43 गुलबदीन नईब  बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2019
5/45 हामिद हसन बनाम यूएई, दुबई, 2014
5/58 अजमतुल्लाह उमरजई बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के खेल में सबसे अधिक कुल स्कोर
707 इंग्लैंड (351/8) बनाम ऑस्ट्रेलिया (356/5), लाहौर 2025
643 भारत (321/6) बनाम श्रीलंका (322/3), द ओवल 2017
642 अफगानिस्तान (325/7) बनाम इंग्लैंड (317), लाहौर 2025
636 भारत (331/7) बनाम साउथ अफ्रीका (305), कार्डिफ 2013

Advertisement

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में जीत का सबसे नजदीकी अंतर (रनों के हिसाब से)
5 भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन, 2013
8 अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर, 2025
10 भारत बनाम साउथ अफ्रीका कोलंबो आरपीएस, 2002
10 वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई बीएस 2006
10 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड कार्डिफ 2013

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

 

Live TV

Advertisement
Advertisement