टी-20 मैचों में गेंदबाजों की पिटाई होना और बल्लेबाजों के द्वारा चौकों-छक्कों की बरसात होना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा शॉट देखा है जिसमें बल्लेबाज पूरी तरह से जमीन पर लेट जाए फिर भी गेंद बाउंड्री के पार 6 रन के लिए चली गई हो.
अबूधाबी में यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाब जादरान ने पारी के 19वें ओवर में ऐसा शॉट जड़ा जिससे सभी लोग हैरान रह गए. यूएई के गेंदबाज मोहम्मद शहजाद की गेंद पर लगभग वाइड गेंद पर जादरान ने यह शॉट खेला, जिसे खेलते वक्त वह फिसल गए, लेकिन गिरने के बाद भी गेंद सीमारेखा के पार चली गई.
इस शॉट को आईसीसी ने भी ट्वीट किया, देखिये ये अजीबोगरीब शॉट :
What a shot @Najib_Zadran! Sends it soaring for six while slipping! Sensational! #DesertT20 pic.twitter.com/4IU31K4r45
— ICC (@ICC) January 17, 2017
अफगानिस्तान ने इस मैच को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे.