आईसीसी वर्ल्ड कप में कई कमजोर टीमें खेल रही हैं, लेकिन लोकप्रियता के मामले में अफगानिस्तान की टीम ने बाकी नई टीमों को पीछे छोड़ दिया. अफगान टीम को नई और कम अनुभवी टीमों में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया गया.
गूगल के ऑनलाइन आकलन के मुताबिक, पुरानी और अनुभवी टीमों की तुलना में नई टीमों में दिलचस्पी ज्यादा बढ़ी है. गूगल ने कहा, अफगानिस्तान ने मैदान पर जो जज्बा और जुनून दिखाया है, उससे कमजोर टीमों में इस टीम को सबसे अधिक खोजा गया है. युद्ध का सामना कर चुका यह देश विश्व कप में डेब्यू करने वाली सबसे नई टीम है.
गूगल के आकलन के मुताबिक, बांग्लादेश इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जबकि उसके बाद आयरलैंड, यूएई और स्कॉटलैंड का नंबर आता है. स्काटलैंड ने जिम्बाब्वे को पीछे छोड़ दिया है, जो ऑनलाइन सर्च में सबसे पीछे है.
सबसे ज्यादा सर्च होने वाले क्रिकेटर
कमजोर टीमों के सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाडि़यों में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टॉप पर हैं, जबकि उनके बाद अयरलैंड के बल्लेबाज एड जॉयस और बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम का नंबर आता है. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान चौथे नंबर पर हैं. विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्च किए जाने के मामले में टॉप पर हैं जबकि उनके बाद भारत के ही स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर हैं.
-इनपुट भाषा से