अफगानिस्तान और आयरलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्ण सदस्य हो गए हैं. अब दोनों टीमें आईसीसी की 11वीं और 12वीं पूर्ण सदस्य देश बन चुकी है. इससे अब दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकेंगी. आईसीसी की मेंबर कमिटि ने इन दो टीमों को पूर्ण टेस्ट टीम का दर्जा दिए जाने की वकालत की थी.
अभी तक इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता थी. आईसीसी की वार्षिक जनरल मीटिंग में सर्वसम्मति से इस पर फैसला लिया गया. इससे पहले दोनों ही टीमें एसोसिएट सदस्य थी.
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बोर्डों ने एसोसिएट्स से अपनी स्थिति को उन्नत करने के लिए आईसीसी में आवेदन किया था. गुरुवार को हुई बैठक में इसे सर्वसम्मति से पास किया गया. पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान और आयरलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा था और ये दोनों ही टीमें टेस्ट खेलने की प्रबल दावेदारों में से एक थी. टेस्ट दर्जा पाने वाली बांग्लादेश आखिरी टीम थी. 2000 में बांग्लादेश को आखिरी बार आईसीसी की तरफ से टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल हुआ था.
BREAKING: @ACBofficials and @Irelandcricket confirmed as Full Members after a unanimous vote at ICC Full Council meeting.
— ICC (@ICC) June 22, 2017
More to follow... pic.twitter.com/HXCw2HwDAW
अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 फ्रेंचाइजी लीग जैसे आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. हाल में उन्होंने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराकर 1-1 से बराबरी हासिल की. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफिक स्टैनिकजई ने आईसीसी बोर्ड सदस्यों को शुक्रिया करते हुए कहा, अफगानिस्तान जैसे देश के लिए यह शानदार उपलब्धि है, पूरा देश इसका जश्न मनाएगा. यह ईद की सबसे अच्छी भेंट है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, मैं अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम को पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करने के लिए बधाई देना चाहूंगा जो उनके मैदान और बाहर के सुधरे हुए प्रदर्शन की बदौलत ही हो सका.