अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चटगांव में बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में 224 रनों से मात देकर इस फॉर्मेट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से मिले 398 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 173 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान एकमात्र टीम है, जिसने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में से दो टेस्ट जीते.
ऑस्ट्रेलिया- जीत, हार, जीत (1877 से 1879)
अफगानिस्तान - हार, जीत, जीत (2018 से 2019)
A Captain’s performance from @rashidkhan_19 , who lead from the front taking 11 wickets in the match , seals a historic Test victory for Afghanistan beating @BCBtigers by 224 runs in the One-off Test at Chattogram.#AFGvBAN @Farhan_YusEfzai pic.twitter.com/vHIbiTZthe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2019
अफगानिस्तान के 3 टेस्ट मैचों का सफर
विरुद्ध भारत: 1 टेस्ट- पारी और 262 रनों से हारे (2018)
विरुद्ध आयरलैंड : 1 टेस्ट- 7 विकेट से जीते (2019)
विरुद्ध बांग्लादेश : 1 टेस्ट- 224 रनों से जीते (2019)
अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे और कप्तान राशिद खान के पांच विकेट के दम पर बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन ही उसकी पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 137 रनों की बढ़त हासिल की ली थी.
मेहमान टीम ने इस तरह मेजबान बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य के सामने 61.4 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई और उसे 224 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने अपने रविवार के स्कोर दूसरी पारी में छह विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया और मैच के आखिरी दिन वह 37 रन और जोड़कर 173 रन पर ऑलआउट हो गई.
मेजबान टीम के लिए कप्तान शाकिब ने 44, शदमान इस्लाम ने 41, मुश्फिकुर रहीम ने 23, सौम्य सरकार ने 15, मोसाद्देक हुसैन ने 12 और मेहदी हसन ने 12 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद ने 49 रन देकर छह विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे. राशिद के तीन टेस्ट मैचों में अब 20 विकेट हो गए हैं. उनके अलावा जाहिर खान ने तीन और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया.
Afghanistan have registered their second Test win in just their third Test match.
They are the joint quickest team to the landmark, equalling Australia who picked up their second Test victory all the way back in 1879.#BANvAFG pic.twitter.com/ko3BoULhbj
— ICC (@ICC) September 9, 2019
राशिद ने मैच में कुल 11 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला. कप्तान राशिद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं.
BAN vs AFG: चटगांव टेस्ट में उतरते ही राशिद खान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
राशिद खान का करिश्मा
राशिद खान कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट खेलते हुए मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने के अलावा उसी टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. लेग स्पिनर राशिद खान ने चटगांव टेस्ट में कुल 11 (5+6) विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 51 रन बनाए थे.