पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारत सरकार और बीसीसीआई पहले ही मना कर चुके हैं. अब भारत की राह पर चलते हुए अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्वीट किया गया है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के साथ सभी फ्रेंडली मैच कैंसिल करता है.
@ACBofficials cancells friendly matches including initially agreed terms of mutual cricketing relationship with @TheRealPCB#kabulblast
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) May 31, 2017
आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाओं में लगातार संघर्ष हो रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से कई अफगानी सैनिकों को मारा गया था. वहीं अफगानिस्तान ने भी बलूचिस्तान के इलाकों में गोलीबारी की थी. शायद यही कारण है कि अफगानिस्तान ने इस प्रकार का फैसला लिया है.
इससे पहले हाल ही में भारत सरकार की ओर से भी यह साफ कर दिया गया था कि भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग दुबई में हुई थी. जिसमें बीसीसीआई ने भी द्विपक्षीय सीरीज से इंकार कर दिया है. हालांकि आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को आमने-सामने होंगे.