scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर जीत में दौलत जादरान की हैट्रिक

जादरान ने अपने पांचवें ओवर में शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पावेल और कार्लोस ब्रेथवेट को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की.

Advertisement
X
अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान की टीम

Advertisement

तेज गेंदबाज दौलत जादरान की हैट्रिक की मदद से अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हराया. जादरान ने अपने पांचवें ओवर में शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पावेल और कार्लोस ब्रेथवेट को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की.

ये भी पढ़िए- 19 साल के राशिद बनेंगे क्रिकेट की दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान

दौलत जादरान

डकवर्थ लुईस पद्वति से 35 ओवरों में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26.4 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले शाई होप को आउट करने वाले जादरान ने सात ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये. वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस ने 36 और मर्लोन सैमुअल्स ने 34 रन बनाए.

अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 25.4 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन था. इससे बारिश से खेल रोकना पड़ा. वह आखिर में 35 ओवरों में नौ विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा. खेल शुरू होने के बाद गुलबदिन नैब (48) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 42) ने बाकी बचे 9.2 ओवरों में 81 रन जोड़े.

Advertisement
Advertisement