वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 में आज श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी वहीं अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी.
गत चैम्पियन और 2009 तथा 2012 की उपविजेता श्रीलंकाई टीम 2014 में मीरपुर में भारत को हराकर खिताब जीतने के बाद से पिछले 14 मैचों में से सिर्फ चार जीत सकी है. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद श्रीलंकाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. वर्ल्ड टी20 विजेता कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी कप्तानी छोड़ दी चूंकि वह घुटने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. टेस्ट और वनडे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की राह आसान नहीं है. मलिंगा का इस मैच में खेलना संदिग्ध है.
श्रीलंकाई गेंदबाजी है कमजोर कड़ी
श्रीलंका ने बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 क्रिकेट में उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर श्रीलंका को एक अनुभवी स्पिनर की कमी खलेगी और उसे बाएं हाथ के अनुभवी धीमे गेंदबाज रंगाना हेराथ पर निर्भर रहना होगा. गेंदबाजी श्रीलंका की कमजोर कड़ी है लिहाजा बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की अपेक्षा होगी. ऐसे में श्रीलंकाई खेमा दुआ करेगा कि अफरीदी की तरह तिलकरत्ने दिलशान भी अपने खराब फार्म को पीछे छोड़ दें. अक्टूबर में 40 साल के होने जा रहे दिलशान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में दिनेश चांदीमल और लाहिरु तिरिमन्ने पर पूरा फोकस रहेगा जबकि निचले क्रम में कप्तान मैथ्यूज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
अफगानिस्तान के पास उलटफेर का मौका
ग्रुप एक में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अफगानिस्तान हराने की सोच सकता है. क्वालीफाइंग दौर में उसने जिम्बाब्वे को हराया था. अफगानिस्तान के पास 17 बरस के रशीद खान के रूप में राउंड आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज और लेग स्पिनर समीउल्लाह शेनवारी है. पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी चतुर ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी में वे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर निर्भर होंगे जिन्होंने पहले दौर में स्काटलैंड, हांगकांग और जिम्बाब्वे पर जीत दिलाई थी. शहजाद टूर्नामेंट में अब तक खेले गए तीन मैचों में 47.33 की औसत से 142 रन बना चुके हैं.
वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम
टीमें:
अफगानिस्तान: असगर स्तानिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जदरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शफीकुल्लाह शफीक, रशीद खान, अमीर हमजा, दौलत जदरान, शापूर जदरान, गुलबदन नाइब, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, हामिद हसन.
श्रीलंका: एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल (उप कप्तान) तिलकरत्ने दिलशान, लाहिरु तिरिमाने, शेहान जयसूर्या, मिलिंदा श्रीवर्धना, चमारा कापुगेदारा, दासुन शनाका, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, दुशमंत चमीरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लखमल, सचित्रा सेनानायके और लेसिथ मालिंगा.
मैच का समय: शाम 7.30 से.