अफगानिस्तान देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगा. आयरलैंड की टीम इस दौरे पर तीन टी-20, पांच वनडे और एक टेस्ट खेलेगी.
अफगानिस्तान और आयरलैंड को पिछले साल आईसीसी ने पूर्ण सदस्यता के साथ टेस्ट खेलने का दर्जा दिया था. आयरलैंड के लिए विदेशी दौरे पर यह पहला टेस्ट होगा.
🎙️ #ICYMI -- "I think if we play the ball and not the player in this competition then we will go a lot better." - Ireland T20I Captain @stirlo90.
More: https://t.co/eYaHc7MwMw#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/2MdrP0ecQ8
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) February 20, 2019
पिछले साल आयरलैंड ने घरेलू मैच से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जिसमें टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान का पदार्पण मैच भारत के खिलाफ बेंगलुरु में था, जिसमें उसे पारी और 262 रनों की करारी शिकस्त मिली थी.
यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछली बार आयरलैंड दौरे हुई सीरीज में अफगानिस्तान ने टी-20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. डी स्पोर्ट्स पहले और दूसरे टी-20 के साथ पहले, तीसरे और चौथे वनडे का प्रसारण करेगा.