ICC Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक बार फिर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. इस बार अफगान टीम का यह धमाल ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है. उसने एक बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
दरअसल, इस बार ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. ग्रुप-ए से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि ग्रुप-बी में मामला उलझा दिख रहा है. अफगानिस्तान सेमीफाइनल से एक कदम दूर दिख रही है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर सतर्क नहीं हुई तो बाहर हो सकती है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बाहर किया
बता दें कि ग्रुप-बी में एक रोमांचक मुकाबला बुधवार (26 फरवरी) को खेला गया. इस मैच में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. कमजोर समझी जाने वाली अफगानिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया. इस हार के साथ ही जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
जबकि अफगानिस्तानी टीम अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. अब उसका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. यदि अफगानिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है, तो उसे हर हाल में कंगारू टीम को हराना होगा. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में होगा.
ग्रुप-बी में सेमीफाइनल का समीकरण उलझा
बता दें कि ग्रुप-बी में अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 3-3 पॉइंट्स हैं. बेहतर नेट रनरेट 2.140 के साथ अफ्रीकी टीम अपने ग्रुप-बी में टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 का है.
तीसरे नंबर पर अफगान टीम है, जिसने इंग्लैंड को हराया है. दो में से एक मैच जीतकर यह टीम तीसरे नंबर पर है. उसके 2 अंक और नेट रनरेट माइनस में -0.990 है. अब ग्रुप-बी से यही तीनों टीमों सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.
आइए जानते हैं ग्रुप-बी में कैसा है सेमीफाइनल का समीकरण...
- ऑस्ट्रेलिया को अब ग्रुप में अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल के लिए कंगारू टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मैच जीतते ही टीम के 5 अंक होंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. साथ ही अफ्रीकी टीम भी क्वालिफाई कर लेगी. जबकि इंग्लैंड के बाद अफगान टीम बाहर हो जाएगी.
- यदि अफगानिस्तान टीम एक और उलटफेर करती है और ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देती है, तब यह टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.
- यदि कंगारू टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिलती है, तो उस स्थिति में यदि इंग्लैंड टीम बड़े मार्जिन से साउथ अफ्रीका को हराती है, तब अफगानिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
- साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ अपना अगला मैच जीतना होगा. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च को कराची में खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान. रिजर्व: दरविश रसूली, बिलाल सामी.