scorecardresearch
 

AFG vs NED, Ball Tampering: मैच में प्लेयर ने की 'बॉल टेंपरिंग', विरोधी टीम को पेनल्टी में मिले 5 रन

क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आया है. मंगलवार को अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच जारी तीसरा ओडीआई मुकाबला इसकी चपेट में आया है.

Advertisement
X
NED Cricket Team
NED Cricket Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट में फिर सामने आया बॉल टेंपरिंग विवाद 
  • AFG-NED मुकाबले के दौरान हुआ वाकया

AFG vs NED, Ball Tampering: क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आया है. मंगलवार को अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच दोहा में जारी तीसरा ODI मुकाबला इसकी चपेट में आया है. अफगानिस्तान की पारी के दौरान नीदरलैंड का प्लेयर बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया, जिसके बाद अंपायर ने नीदरलैंड्स को सजा सुनाते हुए अफगानिस्तान को पांच पेनल्टी रन दे दिए.

Advertisement

यह वाकया अफगानिस्तान की पारी के 31वें ओवर में घटा. ब्रेंडन ग्लोवर के उस ओवर की पांचवीं बॉल के बाद डच फील्डर विवियन किंगमा को बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़ा गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने गेंद पर लार (Saliva) लगाई थी या गेंद की स्थिति को बदलने की कोशिश की.

इसके बाद मैदानी अंपायरों ने बॉल को बदलते हुए नई गेंद सौंपी. साथ ही, पांच पेनल्टी रन भी अफगानिस्तान के खाते में जोड़े गए. इस वाकए से नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर सीलार काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने मैदानी अंपायरों से बहस भी की.

साल 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केप टाउन टेस्ट बॉल टेंपरिंग के चलते सुर्खियों में रहा था. उस टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए कैमरे पर लाइव पकड़ा गया.

Advertisement

सैंडपेपर कांड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया था. जिसके चलते सीए ने स्मिथ और वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, वहीं बेनक्राफ्ट को नौ महीने की सजा सुनाई गई थी.

मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान ने दोहा में आयोजित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 254 रन बनाए. अफगान टीम इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज में नीदरलैंड्स का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. गौरतलब है कि पहले वनडे में अफगानिस्तान की 36 रनों से जीत हुई थी. वहीं, दूसरे मुकाबले को उसने 48 रनों से अपने नाम किया था.




 

Advertisement
Advertisement