scorecardresearch
 

Afghanistan vs West Indies: विदाई मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया

Afghanistan (AFG) vs West Indies (WI), ICC World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Advertisement
X
Afghanistan (AFG) vs West Indies (WI) ICC World Cup 2019
Afghanistan (AFG) vs West Indies (WI) ICC World Cup 2019

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रनों पर ऑलआउट हो गई.

ये वेस्टइंडीज की इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत है. उसे पहली जीत अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी. उलटफेर करने वाली टीमों की फेहरिस्त में शुमार होकर वर्ल्ड कप खेलने आई अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसे सभी नौ मैचों में हार मिली.

table_070519120902.jpgपॉइंट टेबल

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान गुलबदिन नाइल (5) सस्ते में निपट गए. उसके बाद टीम को इकराम अली और रहमत शाह ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 133 रनों को साझेदारी हुई. रहमत शाह 62 रन के अपने निजी स्कोर पर कार्लोस ब्रेथवेट का शिकार बने. फिर इकराम अली और नजीबुल्लाह जादरान ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. मैच के 36वें ओवर में क्रिस गेल ने इकराम अली (86) को अपना शिकार बनाया. इकराम के आउट होते ही नजीबुल्लाह जादरान भी रन आउट हो गए.

Advertisement

इन दोनों के जाने के बाद अफगानिस्तान लगातार विकेट खोती रही. असगर अफगान (40) तेजी से रन बनाने की कोशिश की थी, लेकिन दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला. मोहम्मद नबी (2), शमीउल्लाह शिनवारी (6), राशिद खान (9), दौलत जादरान (1) जल्दी पवेलियन लौट गए. आखिर में सैयद शिरजाद ने 17 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. वह मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. विंडीज के लिए ब्रेथवेट ने 4 और केमर रोच ने 3 विकेट लिए. थॉमस और गेल को एक-एक सफलता मिली.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप, इविन लुईस और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिनकी मदद से टीम 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 311 रन बना सकी. होप ने 92 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. लुईस ने 78 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. पूरन ने 58 रन बनाए.कप्तान जेसन होल्डर ने 45 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. 

Advertisement
Advertisement