scorecardresearch
 

Sediqullah Atal: अफगानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम... एक ओवर में लगाए सात छक्के, देखें VIDEO

अफगानी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने काबुल प्रीमियर लीग में कोहराम मचा दिया. अटल ने आमिर जजई के ओवर में सात छक्के लगाए. 21 साल के सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान के लिए अबतक एक टी20 मुकाबला खेला है.

Advertisement
X
Sediqullah Atal (FILE Photo)
Sediqullah Atal (FILE Photo)

काबुल प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मुकाबले में शाहीन हंटर्स का सामना अबासिन डिफेंडर्स से हुआ. 29 जुलाई (शनिवार) को काबुल के अयोबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शाहीन हंटर्स के कप्तान सेदिकुल्लाह अटल ने कोहराम मचा दिया. अटल ने शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में आमिर जजई की गेंदों पर कुल सात छक्के लगाए. आमिर के उस 19वें ओवर में कुल 48 रन आए. 21 साल के अटल ने 56 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 10 छक्के शामिल थे.

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ की बराबरी की

उस 19वें ओवर में आमिर जजई की पहली गेंद पर अटल ने जोरदार छक्का जड़ दिया, इसके साथ ही गेंद भी नो-बॉल निकली. इसके बाद आमिर ने अगली गेंद वाइड फेंकी और वह चौके लिए गई. यानी ओवर में कोई भी लीगल गेंद अभी तक नहीं हुई थी और 12 रन बन गए थे. इसके बाद आमिर ने जो अगली छह लीगल गेंदें फेंकी, उसपर अटल ने लगातार छह छक्के लगा दिए. सेदिकुल्लाह अटल ने इस बैटिंग से भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की याद दिला दी. गायकवाड़ ने भी पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे.

19वें ओवर से पहले शाहीन हंटर्स का स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और तब सेदिकुल्लाह अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे. उस 19वें ओवर ने मैच का नक्शा ही पलट दिया और 48 रन बनने के चलते शाहीन हंटर्स का स्कोर 200 के पार पहुंच गया. इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के दौरान अटल ने केवल 48 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया. आमिर जजई ने पहले तीन ओवरों में 31 रन दिए थे, लेकिन इस महंगे ओवर ने उनका स्पेल बिगाड़ करके रख दिया.

Advertisement

ऐसा रहा आमिर जजई का ओवर:
19.1 ओवर- 7 रन (6+1 नो-बॉल)
19.1 ओवर- 5 वाइड
19.1 ओवर- 6 रन
19.2 ओवर- 6 रन
19.3 ओवर- 6 रन
19.4 ओवर- 6 रन
19.5 ओवर- 6 रन
19.6 ओवर- 6 रन

शाहीन हंटर्स की पारी के 20वें ओवर में सिर्फ सात रन आए. यानी शाहीन हंटर्स ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अबासिन डिफेंडर्स के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और पूरी उसकी पारी 18.3 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. शाहीन हंटर्स ने 92 रनों से मैच जीत लिया.

ऋतुराज गायकवाड़ का धमाका, एक ओवर में जड़े 7 छक्के, यूपी के खिलाफ बनाया तूफानी दोहरा शतक

21 साल के सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है, जो साल मार्च के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ था. अपने डेब्यू मैच में अटल ने सिर्फ 11 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट-ए और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं.

 

Advertisement
Advertisement