scorecardresearch
 

कोरोना से जंग: शाहिद आफरीदी ने खरीदा मुश्फिकुर का यादगार बल्ला, इतने रुपये दिए

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद आफरीदी ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा है.

Advertisement
X
मुश्फिकुर रहीम (Twitter)
मुश्फिकुर रहीम (Twitter)

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद आफरीदी ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 डॉलर (15 लाख रु.) में खरीदा है. पिछले महीने मुश्फिकुर ने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वह अपने बल्ले को नीलाम करेंगे. उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. यह उनके करियर की पहली डबल सेंचुरी थी.

आफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मुश्फिकुर ने कहा, ‘शाहिद आफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है. मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है.’

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

ये भी पढ़ें- बॉलिंग के लिए बेताब जेम्स एंडरसन, बोले- खाली स्टेडियम से कोई परेशानी नहीं

मुश्फिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. आफरीदी ने वीडियो में कहा, 'आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है. केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं. हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement