scorecardresearch
 

WT20 के बाद शाहिद अफरीदी नहीं रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान, PCB ने कर दी घोषणा

आखिरकार तय हो गया कि वर्ल्ड टी20 शाहिद अफरीदी के लिए बतौर कप्तान अंतिम टूर्नामेंट होगा. पीसीबी ने वर्ल्ड टी20 के फौरन बाद उन्हें इस पद से मुक्त करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान

आखिरकार तय हो गया कि वर्ल्ड टी20 शाहिद अफरीदी के लिए बतौर कप्तान अंतिम टूर्नामेंट होगा. पीसीबी ने वर्ल्ड टी20 के फौरन बाद उन्हें इस पद से मुक्त करने की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी घोषणा करने के साथ ही यह भी संकेत दिया कि क्रिकेटर के रूप में भी इस आलराउंडर के दिन गिनती के बचे हैं. सोमवार को कोलकाता से लौटने के बाद शहरयार ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि बोर्ड और अफरीदी के बीच सहमति बनी थी कि वह वर्ल्ड कप से लौटने के बाद संन्यास लेंगे.

Advertisement

शहरयार ने कहा, ‘इस सहमति के तहत वह वर्ल्ड कप तक कप्तान है और उसने कहा कि वह इसके बाद संन्यास ले लेगा. अगर वह अपना मन भी बदलता है और आगे खेलना चाहता है तो देखना होगा कि उसे खिलाड़ी के तौर पर चुना जाता है या नहीं.’ पीसीबी अध्यक्ष ने हालांकि स्पष्ट किया कि बोर्ड ने पिछले साल अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करके गलती नहीं की थी.

‘अफरीदी अकेला जीत दिलाता है’
अफरीदी बहुत शानदार क्रिकेटर है. उसने कई बार अकेले दम पर जीत दिलाई है. पिछले एक दो बार वो फेल हो गया तो उस पर फोकस करने लगते हैं. यह संतुलित दृष्टिकोण नहीं है. अफरीदी की जगह पूरे देश में बहुत ही आइकॉनिक है. वो देश का आइकॉन है. देश को भी उसे पूरा समर्थन देना चाहिए.’

Advertisement

‘जून तक कोच बदला जा सकता है’
पीसीबी प्रमुख ने साथ ही इसकी पुष्टि की कि बोर्ड इस टूर्नामेंट के बाद कोच को बदलने की योजना भी बना रहा है. शहरयार ने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं. वकार का अनुबंध जून तक है. मैंने इस मुद्दे पर वसीम अकरम और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ बात की है और उन्होंने कहा कि हम विदेशी को नियुक्त करें या स्थानीय कोच को, वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजे दे पाए. निजी तौर पर मुझे विदेशी कोच रखने में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि अतीत में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. और बाब वूल्मर हमारे सर्वश्रेष्ठ कोच थे.’

‘इमरान के आमंत्रण में गलत क्या है’
शहरयार ने इन सुझावों को भी खारिज किया कि टीम में किसी तरह की गुटबाजी है या कोई खिलाड़ी प्रेरित नहीं है. शहरयार खान ने कहा, ‘मैं आपसे कह दूं कि वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ एक बार फिर हारना निराशाजनक है लेकिन टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और खिलाड़ी एकजुट और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं.’

पीसीबी प्रमुख को साथ ही कोलकाता में मैच से पहले पूर्व कप्तान इमरान खान को टीम से बातचीत के लिए आमंत्रित करने में कुछ गलत नजर नहीं आता. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता. इसका टीम प्रबंधन की जिम्मेदारियों से कुछ लेना देना नहीं है. इमरान बड़ा नाम हैं और वह खिलाड़ियों से सिर्फ इतना कहने आए थे कि सहज रहो और बड़े मैच में दबाव नहीं लो.’

Advertisement

उमर अकमल को लगाई फटकार
शहरयार ने साथ ही पुष्टि की कि टीम प्रबंधन ने इमरान के साथ टीम की बैठक के दौरान बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर भेजने की बात रखने के लिए उमर अकमल को फटकार लगाई है. अकमल ने ईडन गार्ड्न्स में मैच से ठीक पहले इमरान खान से खास आग्रह किया कि वो अफरीदी से उन्हें (अकमल को) बल्लेबाजी के लिए पहले भेजने को कहें. यह बात मीडिया में आ गई और इसके बाद अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फटकार भी लगाई. शहरयार खान ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, ‘अकमल ने पता नहीं क्या कहा. मैनेजमेंट ने उन्हें बुला कर कहा कि ये बातें गलत हैं. ये टीम स्पिरिट के खिलाफ है. वो नंबर चार पर खेलता है इससे ऊंचा क्या खेलेगा.’

भारत में हमारा शानदार स्वागत किया गया
पीसीबी प्रमुख ने साथ ही भारत और कोलकाता में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा और मेहमाननवाजी की तारीफ भी की. इस दौरान शहरयार खान ने संवाददाताओं को बताया, ‘भारत में मुझे और पाकिस्तान की टीम के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता में कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली और बंगाल की मुख्यमंत्री ने हमारा बहुत शानदार स्वागत किया.’ उन्होंने कहा, ‘हम टीम के लिए सुरक्षा इंतजामों से पूरी तरह संतुष्ट हैं. भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बहुत उत्साह था और मैं आपके माध्यम से यह कहना चाहूंगा कि हमारे बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने माकूल वक्त आ गया है.’

Advertisement

‘11वीं बार हम भारत से हारे’
जब पीसीबी प्रमुख से यह पूछा गया कि हम 11वीं बार भारत से हारे तो उन्होंने कहा, ‘पहले हम बहुत जीते हैं हिंदुस्तान से. 2012 में हम वहां जाकर सीरीज जीत कर लौटें. हमारे कई युवा क्रिकेटर अच्छे आ रहे हैं और नतीजा कुछ समय के बाद सामने आने लगेगा.’ भारत को वर्ल्ड कप में हराने पर जोर क्यों नहीं दिया जाता, इस पर शहरयार खान ने कहा, ‘हम इस पर भी जोर दे रहे हैं.’

‘सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान’
शहरयार खान ने कहा, ‘हम भारत से जरूर हार गए लेकिन अगले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हरा कर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हमारी टीम की तैयारी बहुत बढ़िया है और उनमें जज्बे की कोई कमी नहीं है. भारत के खिलाफ भी उनकी तैयारी बेहतर थी लेकिन वो उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके.’

Advertisement
Advertisement